बैतूल शहर में बांस के प्लांटेशन में लगी आग, गेंहू की फसल जलकर राख, बमुश्किल पाया काबू - fire broke out bamboo plantation
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 10, 2024, 8:16 PM IST
बैतूल। एमपी में गर्मी की दस्तक के साथ आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. बैतूल शहर में रविवार को सड़क किनारे लगे बांस के प्लांटेशन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क गई और आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई.यह घटना चक्कर रोड के आसपास की बताई जा रही है.जलते हुए बांस के टुकड़े बिजली के तारों पर गिरने लगे जबकि बिजली की सप्लाई चालू ही थी.इस दौरान दर्जनों बार स्पार्किंग भी होते देखी गई. बांस के प्लांटेशन से सटे एक खेत में भी आग लग गई और लगभग आधा एकड़ खेत मे लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. सूचना के बाद मौके पर तत्काल दो फायर फाइटर पहुंची जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. इधर गेहूं की फसल को बचाया नहीं जा सका वहीं दूसरी ओर मौके पर किसी ने भी आवागमन नहीं रुकवाया और लोग बेधड़क घटनास्थल के पास से आवाजाही करते रहे. वहीं आग से जले बिजली के तारों की वजह से इलाके में बिजली सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई. बाद में फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर सड़क की एक लेन पर यातायात रोका गया.