WATCH: मिर्जापुर में अनोखा मंदिर, जहां सब्जियों से किया जाता है हनुमान जी का श्रृंगार - Mirzapur Hanuman Temple - MIRZAPUR HANUMAN TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 1, 2024, 3:53 PM IST
मिर्जापुर: आपने अभी तक देवी देवताओं पर माला फूल चढ़ाने की बात लोगों से सुनी होगी. लेकिन, मिर्जापुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां माला फूल चढ़ाने की जगह हनुमान जी को भिंडी, करेला, गाजर, मूली, शिमला मिर्च, करौंदा, बैगन, नींबू, मिर्च टमाटर खीरा गोभी जैसी सब्जियों को चढ़ाकर श्रृंगार किया गया है. इसका वीडियो अब सुर्खियां बटोर रहा है. मामला विंध्याचल धाम के बंधवा महावीर मंदिर का है. यहां शनिवार को हनुमान जी का सब्जियों से श्रृंगार किया गया. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर के पुजारी पूजन पाठक ने बताया कि हमेशा माला फूल से श्रृंगार कर आरती की जाती थी. पहली बार सब्जियों से श्रृंगार कर आरती की गई. उनके मन में विचार आया कि इस बार सब्जियों से श्रृंगार किया जाए, जो बहुत आकर्षक लग रहा है.