बड़वानी में हनुमान जी की मूर्ति से आंसू छलकने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - tears from eyes of hanuman statue

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:52 PM IST

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सैंधवा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वरला तहसील के गांव चिखली के खेड़ापति मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा की आंखों से आंसू छलकने का दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, यह बात फैलने के बाद भक्त यह चमत्कार देखने के लिए मंदिर में जमा हो रहे हैं.

यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. खेड़ापति मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा की आंखों में से आंसू निकल रहे हैं, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है और हनुमान जी के भक्त अधिक संख्या में मंदिर का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि "मंगलवार शाम 5 बजे से लगातार हनुमान जी की दाई आंख से आंसू छलक रहे हैं, बड़ी संख्या लोग दर्शन के लिए चिखली पहुंच रहे हैं." इसके अतरिक्त मंगलवार रात को भजन कीर्तन ,सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी मंदिर में हनुमान भक्तों के द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.