मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह में हर्ष का माहौल - Annapurna Devi - ANNAPURNA DEVI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 10, 2024, 7:30 AM IST
गिरिडीहः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस बार उन्हें प्रमोशन मिला है. पिछली बार उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया था. अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर गिरिडीह में खुशी का माहौल है. गिरिडीह में जमकर आतिशबाजी हुई है. वहीं लोगों को उम्मीद है कि अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद गिरिडीह कोयलांचल का भी कल्याण होगा और गिरिडीह के बंद पड़े माइंस भी खुलेंगे. अन्नपूर्णा देवी के मंत्री पद पर शपथ लेने के बाद गिरिडीह भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता दिलीप वर्मा और मुकेश जालान से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की.