तमिलनाडु: रिहायशी इलाके में घुसा गुस्सैल जंगली हाथी, देखें वायरल वीडियो - रिहायशी इलाके घुसा जंगली हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 23, 2024, 12:00 PM IST
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में कई वन अभ्यारण्य है. ये अभ्यारण्य प्रमुख रूप से मदुक्कराई, बोलुवमपट्टी, कोयंबटूर, पेरियानाइकनपालयम, करमादाई, मेट्टुपालयम और सिरुमुगई में हैं. ये सभी पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित है. इसलिए इन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही देखी जाती है. तीन हाथियों का एक झुंड अपने शावकों के साथ चावल और चारे की तलाश में नियमित रूप से पेरियानाइकनपालयम जंगल के आवासीय क्षेत्रों में घुसपैठ करता है. मंगलवार तड़के भी हाथियों का एक झुंड इसी इलाके में पहुंचा और टिन की झोपड़ियों पर हमला किया. इन झोपड़ियों में रहने वाले लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. फिर आस पास के लोग एकत्र हुए और हाथियों को किसी तरह से भगाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.