खैरथल के भिवाड़ी में आग का तांडव, प्लास्टिक पार्ट बनाने वाली कंपनी धू- धूकर जली - fire broke out in a company - FIRE BROKE OUT IN A COMPANY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 1, 2024, 8:38 AM IST
खैरथल. शहर के भिवाड़ी में शनिवार की देर रात प्लास्टिक के पार्ट बनाने वाली कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आगजनी की सूचना लगते ही एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल इंचार्ज राजू खान ने बताया की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली की भिवाड़ी के रामपुर क्षेत्र में एक कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई है. रामपुर क्षेत्र में बनी पिगमेंट प्लास्टिक बनाने की कंपनी को आग ने अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते कम्पनी धू धू कर जलने लगी. कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. आगजनी के बाद आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी.