बाड़मेर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाड़मेर जिले के भादरेश गांव निवासी लोक कलाकार फकीरा खान मांगणियार को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया. राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े के हाथों से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. राजस्थान के लोक संगीत को अपनी गायकी से देश और दुनियाभर तक पहुंचने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बाड़मेर जिले के लोक कलाकार फकीरा खान मांगणियार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के भादरेश गांव के लोक कलाकार फकीरा खान मांगणियार का चयन लोक संगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में किया गया है. बारहठ ने बताया कि फकीरा खान मांगणियार संगीत वादन के माध्यम से न केवल राजस्थान अपितु संपूर्ण देश सहित विदेशों जर्मन, लंदन, साउथ अफ्रीका सहित एक दर्शन से अधिक देशों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर बही राष्ट्रभक्ति की बयार
फकीरा खान मांगणियार ने कहा कि वादक यंत्र हमारा गहना और संगीत हमारी आत्मा है. ये कला हमें विरासत में मिली है. इसका सरंक्षण हमारा कर्तव्य है. राज्य स्तर पर सम्मान मिलने के बाद से बधाइयां मिल रही हैं, जिससे आज बहुत खुशी हो रही है. बारहठ ने कहा कि आज न केवल भादरेश गांव बल्कि पश्चिमी राजस्थान के लिए गौरवान्वित होने का पल है. राज्य सरकार की ओर से चयनित फकीरा खान सहित कला, साहित्य एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया.