भोजन की तलाश में रिवरफ्रंट पर पहुंचा 8 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन, ऐसे किया रेस्क्यू - Indian Rock Python
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2024, 4:07 PM IST
कोटा. भोजन की तलाश में 8 फीट लम्बा इंडियन रॉक पायथन 'अजगर' के कोटा के रिवरफ्रंट पर पहुंचने का मामला सामने आया है. अजगर पंपिंग स्टेशन पर पानी की पाइपलाइन के चेंबर के नजदीक बैठा हुआ था. इसकी सफाई करने के लिए जैसे ही सफाई कर्मी ने चैंबर खोला तो वहां अजगर बैठा मिला. इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी गई. वे तुरंत रिवरफ्रंट पर पहुंचे. रस्सी के सहारे चैंबर से बाहर निकालकर रेस्क्यू शुरू किया गया. इसमें काफी मशक्कत कर अजगर को बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग के भवानी सिंह जादौन को इसकी सूचना देखकर उसे जंगल में रिलीज किया गया.