ETV Bharat / technology

Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 भारत में लॉन्च, सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन! - TECNO PHANTOM V SERIES LAUNCHED

Tecno ने अपनी Phantom V सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें V Flip 2 और V Fold 2 शामिल हैं.

Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 (फोटो - Tecno Mobile)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 6, 2024, 5:17 PM IST

हैदराबाद: मोबाइल निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी Phantom V सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने जहां V Flip 2 को 34,999 रुपये की कीमत पर उतारा है, वहीं V Fold 2 को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.

खास बात यह है कि इन कीमतों के साथ ये दोनों स्मार्टफोन भारत में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन बन गए हैं. ये दोनों फोन कंपनी के सेकेंड-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं और इन्हें दिसंबर माह में ही ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन फोन्स की यह कीमत इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जोकि सीमित अवधि के लिए है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों स्मार्टफोन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो जहां Tecno Phantom V Fold 2 को कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू (LOEWE द्वारा डिज़ाइन किया गया) कलर में पेश किया गया है, वहीं Tecno Phantom V Flip 2 को ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर में उतारा गया है.

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Tecno Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच 2K+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Tecno Phantom V Flip 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की FHD+ AMOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है.

प्रोसेसर: Phantom V Fold 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Phantom V Flip 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा: V Fold 2 में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और डुअल 32MP सेल्फी कैमरे हैं. वहीं Tecno Phantom V Flip 2 में कवर डिस्प्ले पर डुअल 50MP रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी और चार्जिंग: Phantom V Fold 2 में कंपनी ने 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 5,700mAh की बैटरी मिलती है. वहीं V Flip 2 में 4,720mAh की बैटरी इस्तेमाल की गई है, जिसकी चार्जिंग स्पीड उपरोक्त के समान है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक नहीं मिलती है.

हैदराबाद: मोबाइल निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी Phantom V सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने जहां V Flip 2 को 34,999 रुपये की कीमत पर उतारा है, वहीं V Fold 2 को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.

खास बात यह है कि इन कीमतों के साथ ये दोनों स्मार्टफोन भारत में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन बन गए हैं. ये दोनों फोन कंपनी के सेकेंड-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं और इन्हें दिसंबर माह में ही ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन फोन्स की यह कीमत इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जोकि सीमित अवधि के लिए है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों स्मार्टफोन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो जहां Tecno Phantom V Fold 2 को कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू (LOEWE द्वारा डिज़ाइन किया गया) कलर में पेश किया गया है, वहीं Tecno Phantom V Flip 2 को ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर में उतारा गया है.

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Tecno Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच 2K+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Tecno Phantom V Flip 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की FHD+ AMOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है.

प्रोसेसर: Phantom V Fold 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Phantom V Flip 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा: V Fold 2 में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और डुअल 32MP सेल्फी कैमरे हैं. वहीं Tecno Phantom V Flip 2 में कवर डिस्प्ले पर डुअल 50MP रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी और चार्जिंग: Phantom V Fold 2 में कंपनी ने 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 5,700mAh की बैटरी मिलती है. वहीं V Flip 2 में 4,720mAh की बैटरी इस्तेमाल की गई है, जिसकी चार्जिंग स्पीड उपरोक्त के समान है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक नहीं मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.