ETV Bharat / technology

जल्द आने वाली है Bajaj Pulsar की सबसे पावरफुल बाइक, मिलेगा 373cc का इंजन, जानें कब होगी लॉन्च - Bajaj Auto New Bike - BAJAJ AUTO NEW BIKE

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date, बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी Pulsar रेंज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी नई Bajaj Pulsar NS400 को आगामी 3 मई को बाजार में उतार सकती है. इस बाइक में कंपनी Bajaj Dominar 400 का ही इंजन इस्तेमाल करेगी.

Bajaj Pulsar NS400
Bajaj Pulsar NS400
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:57 PM IST

हैदराबाद: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट नेकेड बाइक Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च किया है. अब कंपनी की एक और मोटरसाइकिल की लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी Pulsar रेंज की अब तक की सबसे बड़ी बाइक लॉन्च करने वाली है.

आपको बता दें कि कंपनी की Pulsar रेंज में कई मोटरसाइकिल शामिल हैं, जो इसकी घरेलू ब्रिक्री का करीब दो तिहाई हिस्सा अर्जित करती हैं. इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल रेंज की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी ज्यादा है और कंपनी इन बाइक्स के उत्पादन का 25 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा अन्य बाजारों में निर्यात करती है.

Bajaj की नई बाइक होगी Pulsar NS400: अब इस रेंज को बढ़ाते हुए कंपनी Bajaj Pulsar NS400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अगले माह की 3 तारीख को भारतीय बाजार में उतारेगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, Bajaj Auto के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अब तक की सबसे बड़ी Pulsar के आगामी लॉन्च के बारे में जानकारी साझा की थी.

रिपोर्ट्स की माने तो नई Bajaj Pulsar NS400 कंपनी के लाइनअप में मौजूदा Bajaj Dominar 400 के नीचे लॉन्च की जाएगी. लॉन्च के समय यह अपनी क्लास की सबसे किफायती मोटरसाइकिल हो सकती है.

मिलेगा Bajaj Dominar का इंजन: माना जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar NS400 को कंपनी की मौजूदा Pulsar NS200 में इस्तेमाल की जाने वाली पैरीमीटर चेसिस पर बना सकती है. यह चेसिस उच्च क्षमता वाले इंजनों को संभालने में सक्षम है. इसके अलावा, बड़े इंजन को सपोर्ट करने के लिए चेसिस को और मजबूत भी किया जा सकता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो Pulsar NS400 में Dominar 400 में मिलने वाला 373cc, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. इसी इंजन का इस्तेमाल KTM 390 Adventure और KTM RC 390 में भी होता है. Dominar 400 में यह 373cc का इंजन 39.4 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.

वहीं KTM मोटरसाइकिलों पर इस इंजन का आउटपुट 43 बीएचपी पावर और 37 न्यूटन मीटर टॉर्क का होता है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या Pulsar NS400, KTM के बराबर आउटपुट देती है या नहीं. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

हैदराबाद: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट नेकेड बाइक Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च किया है. अब कंपनी की एक और मोटरसाइकिल की लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी Pulsar रेंज की अब तक की सबसे बड़ी बाइक लॉन्च करने वाली है.

आपको बता दें कि कंपनी की Pulsar रेंज में कई मोटरसाइकिल शामिल हैं, जो इसकी घरेलू ब्रिक्री का करीब दो तिहाई हिस्सा अर्जित करती हैं. इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल रेंज की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी ज्यादा है और कंपनी इन बाइक्स के उत्पादन का 25 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा अन्य बाजारों में निर्यात करती है.

Bajaj की नई बाइक होगी Pulsar NS400: अब इस रेंज को बढ़ाते हुए कंपनी Bajaj Pulsar NS400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अगले माह की 3 तारीख को भारतीय बाजार में उतारेगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, Bajaj Auto के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अब तक की सबसे बड़ी Pulsar के आगामी लॉन्च के बारे में जानकारी साझा की थी.

रिपोर्ट्स की माने तो नई Bajaj Pulsar NS400 कंपनी के लाइनअप में मौजूदा Bajaj Dominar 400 के नीचे लॉन्च की जाएगी. लॉन्च के समय यह अपनी क्लास की सबसे किफायती मोटरसाइकिल हो सकती है.

मिलेगा Bajaj Dominar का इंजन: माना जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar NS400 को कंपनी की मौजूदा Pulsar NS200 में इस्तेमाल की जाने वाली पैरीमीटर चेसिस पर बना सकती है. यह चेसिस उच्च क्षमता वाले इंजनों को संभालने में सक्षम है. इसके अलावा, बड़े इंजन को सपोर्ट करने के लिए चेसिस को और मजबूत भी किया जा सकता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो Pulsar NS400 में Dominar 400 में मिलने वाला 373cc, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. इसी इंजन का इस्तेमाल KTM 390 Adventure और KTM RC 390 में भी होता है. Dominar 400 में यह 373cc का इंजन 39.4 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.

वहीं KTM मोटरसाइकिलों पर इस इंजन का आउटपुट 43 बीएचपी पावर और 37 न्यूटन मीटर टॉर्क का होता है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या Pulsar NS400, KTM के बराबर आउटपुट देती है या नहीं. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.