पटना: पीएम नरेंद्र मोदी का हर काम स्क्रिप्टेड होता है. उनको फोटोशूट कराना होता है. रील बनाना होता है. नौजवानों को मोदी जी से एक चीज सीखनी चाहिए कि रील कैसे बनायी जाए. गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने वाले कार्यक्रम पर तंज कसा. तेजस्वी यादव प्रचार अभियान समाप्त करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
जनता पस्त कर देगी: तेजस्वी ने कहा कि जनता जुमलेबाज लोगों को सही से जवाब देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने अपना काम कर दिया है. नरेंद्र मोदी इस बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में गद्दी पर नहीं बैठने वाले हैं. यही कारण है कि बौखला कर कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब आखिरी चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर देगी.
चिराग को टीक रखना बांकी हैः चिराग पासवान ने एक सभा में तेजस्वी को सनातन विरोधी बताया था. उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि चिराग का अब आरएसएस वाला रंग सामने आ गया है. भाजपा के रंग में हैं तो इसी तरह की बात बोलेंगे. तेजस्वी ने कहा कि उनके नाम से ही पता चल जाता है कि वह हिंदू है. इसके बाद तेजस्वी ने इस मुद्दे को ओबीसी से जोड़ते हुए चिराग पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया. साथ ही चिराग पर तंज कसते हुए टिक रखने की सलाह दी.
तेजस्वी ने 251 सभाएं कीः चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी को कमर दर्द की शिकायत हुई. उन्हें व्हील चेयर पर देखा गया. तेजस्वी के व्हीलचेयर पर बैठे होने पर एनडीए नेताओं ने सवाल उठाया था. उनका कहना था कि तेजस्वी बहाना बना रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हीं के अस्पताल में इलाज कराया है. बता दें कि तेजस्वी का आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है. तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 251 सभाएं की हैं.
बीजेपी के झूठ को जनता समझ गयीः सात चरणों में हुए चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजाप ने सोचा था कि 7 चरण में चुनाव कराएंगे तो उनको फायदा होगा. लेकिन, फायदा हमने उठा लिया. उनका कहना था कि चुनाव लंबा चलने के कारण जनता पूरी तरीके से गोलबंद हो गई. उनके झूठ के एजेंडों को जनता समझ चुकी थी. तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान हो या और कोई हो भाजपा के नेता किसी ने भी नौकरी पर बात नहीं की. इसके बाद तेजस्वी ने एनडीए नेताओं पर खुद को सिर्फ गाली दिये जाने की बात कही.
इसे भी पढ़ेंः 'अपना मिजाज रखिए टनाटन टनाटन, BJP हो जाएगी सफाचट सफाचट सफाचट' सासाराम में फुल फॉर्म में दिखे तेजस्वी - TEJASHWI YADAV
इसे भी पढे़ंः 'लालू जी ने बिहार को लूटा, मोदी जी ने गरीबों का घर बनाया'- सम्राट चौधरी - Lok Sabha Elections 2024
इसे भी पढ़ेंः क्या एक बार फिर किंग मेकर बनेंगे लालू! इंडिया गठबंधन की 1 जून को दिल्ली में बैठक से पहले चर्चा तेज - Lalu Yadav