ETV Bharat / state

बेगूसराय में मछली मारने निकला था युवक, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना - बेगूसराय में युवक की हत्या

Murder In Begusarai: बेगूसराय में युवक की हत्या कर दी गई है. घर से मछली मारने के लिए निकले युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 12:46 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के छौड़ाही पथ की है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मछली मारने गए युवक की हत्या: मृतक की पहचान करोड़ गांव निवासी बटोही सहनी के करीब 30 वर्षीय पुत्र अमीर सहनी के रूप में हुई है. अमीर सहनी साइकिल से अपने घर से निकला था. वह कावर झील मछली मारने जा रहा था तभी चेरिया बरियारपुर छौराही सड़क के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसके साइकिल में ठोकर मारी और फिर उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन को दी गई, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

जमीन विवाद में हत्या का आरोप: मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि रास्ते के जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. अमीर सामान्य दिनों की तरह आज भी कवर मछली मारने के लिए जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. उनकी जमीन के पास में एक जमीन बिक्री की थी, जिसे वो लोग लेने वाले थे. पर पैसा नहीं होने पर वो जमीन नहीं लिखा पाए और उस जमीन को सोमबार को दूसरे लोगों ने लिखा लिया. उसी जमीन के पास कुछ एक्स्ट्रा जमीन थी जिसे लेकर ये हत्या की गई है.

"जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोग अपना हक जताने लगे और घर पर आकर उन्होंने धमकी भी दी थी. इसी सिलसिले में गांव के ही बिहारी तांती ने अपने कई लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है." -शंकर सहनी, मृतक का भाई

मृतक का था अपराधिक इतिहास: वहीं घटना को लेकर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि "मछली मारने जा रहे युवक की हत्या की गई है, जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. परिजन गांव के ही लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और मृतक की क्षतिग्रस्त साइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."\

पढ़ें-Murder In Begusarai: लिची बगान में युवक की गोली मारकर हत्या, युवक का रहा है आपराधिक इतिहास

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के छौड़ाही पथ की है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मछली मारने गए युवक की हत्या: मृतक की पहचान करोड़ गांव निवासी बटोही सहनी के करीब 30 वर्षीय पुत्र अमीर सहनी के रूप में हुई है. अमीर सहनी साइकिल से अपने घर से निकला था. वह कावर झील मछली मारने जा रहा था तभी चेरिया बरियारपुर छौराही सड़क के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसके साइकिल में ठोकर मारी और फिर उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन को दी गई, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

जमीन विवाद में हत्या का आरोप: मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि रास्ते के जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. अमीर सामान्य दिनों की तरह आज भी कवर मछली मारने के लिए जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. उनकी जमीन के पास में एक जमीन बिक्री की थी, जिसे वो लोग लेने वाले थे. पर पैसा नहीं होने पर वो जमीन नहीं लिखा पाए और उस जमीन को सोमबार को दूसरे लोगों ने लिखा लिया. उसी जमीन के पास कुछ एक्स्ट्रा जमीन थी जिसे लेकर ये हत्या की गई है.

"जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोग अपना हक जताने लगे और घर पर आकर उन्होंने धमकी भी दी थी. इसी सिलसिले में गांव के ही बिहारी तांती ने अपने कई लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है." -शंकर सहनी, मृतक का भाई

मृतक का था अपराधिक इतिहास: वहीं घटना को लेकर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि "मछली मारने जा रहे युवक की हत्या की गई है, जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. परिजन गांव के ही लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और मृतक की क्षतिग्रस्त साइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."\

पढ़ें-Murder In Begusarai: लिची बगान में युवक की गोली मारकर हत्या, युवक का रहा है आपराधिक इतिहास

Last Updated : Feb 7, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.