ETV Bharat / state

रोहतास में आउट ऑफ कंट्रोल क्राइम, कैश लेकर जा रहे शख्स को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली - Firing In Rohtas

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 8:28 PM IST

Firing In Rohtas: रोहतास में तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा कि युवक कंपनी का कैश लेकर जा रहा था, तभी अपराधियों ने उससे लूटपाट करने का प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके हाथ में गोली मारकर फरार हो गए.

Firing In Rohtas
रोहतास में आउट ऑफ कंट्रोल क्राइम (Etv Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम से सामने आ रहा है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में एक व्यक्ति को लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल का नाम अजीत कुमार है. गोली अजीत कुमार के हाथ के कलाई में लगी है.

3 अपराधियों ने किया हमला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शिवसागर के कुम्हाउ निवासी अजीत कुमार सासाराम में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट नामक एक कंपनी में काम करता हैं. वह कंपनी का कैश लेकर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान लालगंज के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने बाइक रोककर उससे पैसे लूटने लगे, जब उसने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी: इस घटना में गोली गोली अजीत कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में लग गई, जिसके बाद उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. इतने में अपराधी कैश छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को भर्ती कराया. लोगों का कहना था कि अजीत कुमार की ही सूझबूझ से एक बड़ी लूट की वारदात असफल हो गई.

मौके पर पहुंची 112 की टीम: बताया जा रहा कि फिलहाल अजीत को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाने में भर्ती कराया था.

"कंट्रोल से सूचना मिली कि लालगंज चंपारण मीट हाउस के नजदीक एक शख्स को गोली मारी गई है. टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि युवक कैश लेकर जा रहा था. तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - सरोज कुमार, पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़े- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप - Murder In Patna

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम से सामने आ रहा है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में एक व्यक्ति को लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल का नाम अजीत कुमार है. गोली अजीत कुमार के हाथ के कलाई में लगी है.

3 अपराधियों ने किया हमला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शिवसागर के कुम्हाउ निवासी अजीत कुमार सासाराम में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट नामक एक कंपनी में काम करता हैं. वह कंपनी का कैश लेकर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान लालगंज के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने बाइक रोककर उससे पैसे लूटने लगे, जब उसने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी: इस घटना में गोली गोली अजीत कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में लग गई, जिसके बाद उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. इतने में अपराधी कैश छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को भर्ती कराया. लोगों का कहना था कि अजीत कुमार की ही सूझबूझ से एक बड़ी लूट की वारदात असफल हो गई.

मौके पर पहुंची 112 की टीम: बताया जा रहा कि फिलहाल अजीत को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाने में भर्ती कराया था.

"कंट्रोल से सूचना मिली कि लालगंज चंपारण मीट हाउस के नजदीक एक शख्स को गोली मारी गई है. टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि युवक कैश लेकर जा रहा था. तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - सरोज कुमार, पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़े- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप - Murder In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.