ETV Bharat / state

राजस्थान से रेवाड़ी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था युवक, लड़की के परिजनों ने लोहे के पाइप से पीटा, इलाज के दौरान मौत - Youth Murder in Rewari - YOUTH MURDER IN REWARI

Youth Murder in Rewari: प्रेम प्रसंग के चलते रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने युवक की लोहे के पाइप से जमकर मारपीट की.

Youth Murder in Rewari
Youth Murder in Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 2:24 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक राजस्थान से रेवाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. जब युवक लड़की को अपने साथ ले जाने लगा तो परिजनों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने लड़के को जमकर पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.

प्रेम प्रसंग का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले के गांव गिगलाना निवासी मोहित (21) का रेवाड़ी जिले के गांव चिताडूंगरा की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात मोहित उससे मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया. ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे मोहित लड़की को बाहर लेकर जा रहा था. तभी घर में मौजूद लड़की की दादी और दादा को पता चल गया. लड़की की दादी ने शोर मचा दिया.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: चिल्लाने की आवाज सुन लड़की का चाचा और अन्य लोग आ गए. आरोप है कि परिजनों ने मोहित को मौके पर ही पकड़ कर उसकी लोहे की पाइप और तार से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी. सूचना के बाद मोहित के पिता मुकेश और ताऊ राजेंद्र दोनों मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए. रास्ते में मोहित की तबीयत बिगड़ी, तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए.

लोहे के पाइप से की थी पिटाई: प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक मोहित के ताऊ राजेंद्र ने बताया-हमारे पास रात को उनका (लड़की के परिजनों का) फोन आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आपका लड़का हमारे पास है. आकर ले जाओ. इसके बाद हम दोनों भाई मौके पर गए. उन्होंने हमें बताया कि हमारी लड़की के साथ ये गलत करता है, फोन करता है. इसे ले जाओ.

इलाज के दौरान मौत: मोहित के ताऊ ने बताया कि हम उसे रेवाड़ी से लेकर घर जाने लगे, तो रास्ते में उसने पानी मांगा. हमने पानी पिलाया. उसे पेट में ज्यादा दर्द हो रहा था. घर लेकर आए, तो तबीयत ज्यादा खराब हो गई. हमने तुरंत टैक्सी की और उसे कुंड स्थित बालाजी अस्पताल ले गए. वहां उसे एक इंजेक्शन लगाया और कहा कि इसे जल्दी रेवाड़ी ले जाओ. इसके बाद हम रेवाड़ी के लिए चले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से ही दम तोड़ दिया.

पुलिस जांच में जुटी: खोल थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया है कि सरकारी अस्पताल से एक सूचना मिली थी राजस्थान में अलवर जिले के गांव गिगलाना के मोहित नाम के युवक की हत्या की गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक युवक गांव चिताडूंगरा में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और परिजनों ने उसकी मार पिटाई की. उसकी ज्यादा चोट लगने के कारण मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- डेंजरस इश्क...हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर ने बच्चे को मार डाला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Gurugram Live in partner killed Son

ये भी पढ़ें- पत्नी को पहले पिलाई शराब, फिर चाकू से कर डाला मर्डर, हरियाणा के गुरुग्राम में क़त्ल की ख़ौफ़नाक दास्तान - Wife murdered in Gurugram Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.