ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में दो दिन बाद भी नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी, मृतक के भाई ने शुरू की भूख हड़ताल - murder case in dausa - MURDER CASE IN DAUSA

दौसा के बत्तीलाल हत्याकांड मामले का खुलासा नहीं होने पर मृतक के भाई ने थाने के सामने हड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि हत्यारों को शीघ्र पकड़ा जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए.

Brother of the deceased started hunger strike, warned of agitation if action is not taken soon
मृतक के भाई ने शुरू की भूख हड़ताल, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 5:56 PM IST

मृतक के भाई ने शुरू की भूख हड़ताल

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को हुए बत्तीलाल मीना हत्याकांड मामले में मृतक युवक का छोटा भाई जयसिंह व अन्य परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए. डीएसपी दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. वही, थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक के भाई जयसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस पर हम भाई के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए थे. उसके बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. दो दिन गुजरने के बाद भी आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर है.

देखें: युवक को जंगल में बुलाकर मारी गोली, घायल ने दोस्त को फोन पर कहा- मुझे बचा लो, अस्पताल में हुई मौत

करेंगे उग्र आंदोलन: जयसिंह ने बताया कि प्रशासन ने यदि उनकी उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की तो ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा. मृतक के चचेरे भाई जयलाल ने बताया कि बत्तीलाल 4 भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़ा भाई किराए का वाहन चलाता है, जबकि बत्तीलाल गांव में ही टेंट का काम करता था. इससे परिवार का जीवनयापन हो रहा था, लेकिन उसकी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

परिवार को मुआवजे की मांग: परिजनों का कहना है कि प्रशासन से उनकी तीन मांगे हैं. पहली, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, दूसरी मृतक के परिवार को नौकरी मिले और तीसरी मांग पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए. परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि ये तीनों मांगे पूरी नहीं हई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी देखें: दौसा में युवक की गोली मारकर हत्या, धरने पर बैठे ग्रामीण, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ

यह है मामला: मेहंदीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को बत्तीलाल मीना पुत्र हरसहाय मीना निवासी चांदेरा पर अज्ञात बदमाशों की देशी कट्टे से फायर कर हत्या कर दी गई थी. इधर, बालाजी थाना पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक के भाई ने शुरू की भूख हड़ताल

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को हुए बत्तीलाल मीना हत्याकांड मामले में मृतक युवक का छोटा भाई जयसिंह व अन्य परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए. डीएसपी दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. वही, थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक के भाई जयसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस पर हम भाई के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए थे. उसके बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. दो दिन गुजरने के बाद भी आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर है.

देखें: युवक को जंगल में बुलाकर मारी गोली, घायल ने दोस्त को फोन पर कहा- मुझे बचा लो, अस्पताल में हुई मौत

करेंगे उग्र आंदोलन: जयसिंह ने बताया कि प्रशासन ने यदि उनकी उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की तो ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा. मृतक के चचेरे भाई जयलाल ने बताया कि बत्तीलाल 4 भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़ा भाई किराए का वाहन चलाता है, जबकि बत्तीलाल गांव में ही टेंट का काम करता था. इससे परिवार का जीवनयापन हो रहा था, लेकिन उसकी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

परिवार को मुआवजे की मांग: परिजनों का कहना है कि प्रशासन से उनकी तीन मांगे हैं. पहली, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, दूसरी मृतक के परिवार को नौकरी मिले और तीसरी मांग पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए. परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि ये तीनों मांगे पूरी नहीं हई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी देखें: दौसा में युवक की गोली मारकर हत्या, धरने पर बैठे ग्रामीण, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ

यह है मामला: मेहंदीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को बत्तीलाल मीना पुत्र हरसहाय मीना निवासी चांदेरा पर अज्ञात बदमाशों की देशी कट्टे से फायर कर हत्या कर दी गई थी. इधर, बालाजी थाना पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.