अयोध्या: जिले के रूदौली निवासी युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत के 71 दिन बाद उसका शव घर लाया जा सका. युवक का शव पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गई. मंगलवार को युवक का शव आने की जानकारी मिली तो घर पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
रूदौली के विचाला गांव निवासी रंजीत (26) पुत्र ननकू प्रसाद सऊदी अरब में श्रमिक का काम करता था. साथ काम करने वालों ने बताया था कि रंजीत बाथरूम गया था. काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो आवाज दी गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर रंजीत रंजीत मृत पड़ा था. बताते हैं कि रंजीत को दिल का दौरा पड़ा था.
श्रमिकों ने इसकी सूचना तुरंत मृतक के घरवालों को दी. सूचना मिलते ही परिवारवालों पर दूख का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक के पिता ननकू प्रसाद ने बताया कि तीन साल पहले सऊदी अरब में बेटा कमाने गया था. छुट्टी मिलने वाली थी. वह बहुत जल्द आने वाला था.
गांव के सुनील कुमार ने बताया 18 जून को रंजीत की मृत्यु हुई थी. 71 दिन बाद 27 अगस्त को रंजीत का शव घर लाया जा सका. परिवार वालों के मुताबिक रंजीत की शादी 6 साल पहले हुई थी. एक लड़की 5 वर्ष की .है परिवार वालों के बहुत प्रयास करने पर रंजीत का शव लाया जा सका. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव बिचाला गांव पहुंचे और परिवारवालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.