गया: बिहार के गया में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-पटना मार्ग को बेलागंज थाना अंतर्गत घटनास्थल रिसौद मोड़ के पास जाम कर दिया.
छठ पूजा में शामिल होकर लौट रहे थे सभी: घटना शुक्रवार की है. छठ पूजा में शामिल होने के बाद दोनों बाइक सवार विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. इस बीच बेलागंज के रिसौद मोड़ के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग कई मीटर दूर तक जा गिरे. घटना में एक की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर हैं. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष बेलागंज सदानंद कुमार और बेलागंज के अंचलाधिकारी पहुंचे हैं.
सड़क जाम को हटाने में जुटी पुलिस: घटना के बाद सड़क जाम को हटाने में पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. आक्रोशित लोग खबर लिखे जाने तक सड़क जाम किए रहें. उधर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम सड़क जाम हटाने की कोशिश की. फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतक की पहचान सुधीर सिंह के रूप में हुई है जो कमालपुर गांव के रहने वाले थे.
तीन की हालत नाजुक: घायलों में सुधीर सिंह के भतीजे प्रिंस कुमार और अकल बीघा गांव के दो युवक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बाइक के तेज रफ्तार में होने के कारण इस तरह की घटना हुई है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि रिसौद मोड़ के पास सड़क हादसा होने की सूचना मिली है. घटना जांच की जा रही है.
"बेलागंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर हो गई है. घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, यह पता किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी को थाने से भेजा गया है."-सदानंद कुमार, थानाध्यक्ष बेलागंज
पढ़ें-अपनी मौत की भविष्यवाणी कर बैठा था रेयाज, सच में चली गई जान - Gaya Road Accident