ETV Bharat / state

छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों को मारी गोली, एक की मौत.. दूसरे की हालत नाजुक - Murder In Madhepura - MURDER IN MADHEPURA

Shot Dead In Madhepura: मधेपुरा में पारिवारिक कलह के चलते गोलीबारी हुई है. जहां छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाइयों को गोली मार दी. घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Murder In Madhepura
मधेपुरा में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 8:23 AM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके छोटे भाई पर लगा है. घटना शुक्रवार की रात की है. जहां आपसी विवाद में एक सनकी भाई ने दो बड़े भाई को गोली मार दी. गोली लगने से एक भाई की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि दूसरे को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों को मारी गोली: मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई. बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दी. दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है.

"मृतक सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था, जबकि रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है. पारिवारिक कलह के कारण छोटे भाई राहुल कुमार ने दोनों भाइयों को गोली मार दी. सिंकू कुमार की मौत हो चुकी है."- परिजन

क्या बोले एएसपी?: इस बारे में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है. जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है. वहीं दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके छोटे भाई पर लगा है. घटना शुक्रवार की रात की है. जहां आपसी विवाद में एक सनकी भाई ने दो बड़े भाई को गोली मार दी. गोली लगने से एक भाई की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि दूसरे को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों को मारी गोली: मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई. बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दी. दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है.

"मृतक सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था, जबकि रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है. पारिवारिक कलह के कारण छोटे भाई राहुल कुमार ने दोनों भाइयों को गोली मार दी. सिंकू कुमार की मौत हो चुकी है."- परिजन

क्या बोले एएसपी?: इस बारे में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है. जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है. वहीं दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

मधेपुरा में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, एक सप्ताह में शिक्षक को गोली मारने की दूसरी घटना - teacher shot in Madhepura

दोगुने उम्र की भाभी से किया प्रेम विवाह, 10 दिनों के भीतर हो गया मर्डर - Saharsa Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.