ETV Bharat / state

पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देख भागने लगा युवक, कुएं में गिरने से हुई मौत - ONE YOUTH DIED IN DHANBAD

धनबाद में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. यह घटना पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान हुई.

young-man-died-after-falling-into-well-in-dhanbad
घटनास्थल पर मौजूद लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 9:02 AM IST

धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटॉड छठ तालाब के समीप बुधवार की रात एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन के डर से करीब पांच से छह युवक भाग खड़े हुए, जिसके बाद यह हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते स्थानीय (ETV BHARAT)

बताया जाता है कि गांधीनगर सब्जी बागान के निवासी रितेश रवानी अपने कुछ दोस्तों के साथ मनाईटांड छठ तालाब के समीप बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान धनसार थाना की पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देख मौके पर पांचों युवक भागने लगे. भागने के दौरान गांधीनगर निवासी रितेश रवानी कुएं में गिर गया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक को बाहर निकाला और धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने रितेश रवानी को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार रितेश रवानी के पिता गोपाल रवानी पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. रितेश अपने पिता और बहन के साथ गांधीनगर में किराए के मकान पर रहते थे. रितेश रवानी घर के एकलौते बेटे थे. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास नगर छठ तालाब के समीप आए दिन युवकों द्वारा शराब का सेवन किया जाता है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने धनसार पुलिस को दी थी.

पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन देखकर शराब पी रहे 5-6 युवक छठ तालाब के पास से भागने लगे. इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर पड़ा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो हो गई- मनोज पांडे, धनसार थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: युवक की मौत पर बवाल, हत्या के आरोप में थाने के पास आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें: धनबाद में तीन दिन में स्नैचिंग की दूसरी घटना, महिला के गले से चेन छीन कर अपराधी फरार

धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटॉड छठ तालाब के समीप बुधवार की रात एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन के डर से करीब पांच से छह युवक भाग खड़े हुए, जिसके बाद यह हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते स्थानीय (ETV BHARAT)

बताया जाता है कि गांधीनगर सब्जी बागान के निवासी रितेश रवानी अपने कुछ दोस्तों के साथ मनाईटांड छठ तालाब के समीप बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान धनसार थाना की पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देख मौके पर पांचों युवक भागने लगे. भागने के दौरान गांधीनगर निवासी रितेश रवानी कुएं में गिर गया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक को बाहर निकाला और धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने रितेश रवानी को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार रितेश रवानी के पिता गोपाल रवानी पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. रितेश अपने पिता और बहन के साथ गांधीनगर में किराए के मकान पर रहते थे. रितेश रवानी घर के एकलौते बेटे थे. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास नगर छठ तालाब के समीप आए दिन युवकों द्वारा शराब का सेवन किया जाता है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने धनसार पुलिस को दी थी.

पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन देखकर शराब पी रहे 5-6 युवक छठ तालाब के पास से भागने लगे. इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर पड़ा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो हो गई- मनोज पांडे, धनसार थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: युवक की मौत पर बवाल, हत्या के आरोप में थाने के पास आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें: धनबाद में तीन दिन में स्नैचिंग की दूसरी घटना, महिला के गले से चेन छीन कर अपराधी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.