रोहतास: फिल्म 'दंगल' में पहलवान छोरियों गीता बबीता और फिल्म 'सुल्तान' की आरफा को तो आपने पर्दे पर अखाड़े में पसीना बहाते देखा होगा, लेकिन असलियत में पहलवानी कर रही लड़कियां हजार गुना ज्यादा मेहनत करती हैं और अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटा देती हैं. रोहतास के मोहम्मदपुर गांव में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर से आई पहलवान गौरी और पटना की आरती के बीच जब दंगल हुआ तो सभी दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए.
रोहतास में महिला कुश्ती: इस दंगल प्रतियोगिता दूर-दराज से आये कई पहलवानों ने शिरकत की है. इस आयोजन में महिलाओं ने भी अपने जलवे दिखाए. बड़ी बात यह कि जब दंगल के मैदान में जब लड़कियां उतरी तो एक पर एक दांव देखने को मिले. इस दौरान महिला पहलवानों ने एक दूसरे पहलवानों को जम कर पटखनी दी. गोरखपुर की गौरी और पटना की आरती के दंगल देखकर सभी दंग रह गये. वहीं धनवंती ने भी पूजा को कई पठखनी दी. महिला पहलवानों के हर दाव पर लोगों ताली बजाकर जोश भरने का काम करते दिखे.
"बिहार के बाहर से भी महिला पहलवानों का आगमन हुआ है. यहां आकर अच्छा लगा. बड़ी बात की यहां लोगों से सम्मान पाकर मन अभिभूत है."- गौरी, महिला पहलवान
"कुश्ती की परंपरा इस इलाके में काफी प्राचीन रही है. यह सबसे पुराने खेल में गिना जाता है. ऐसे में मोहम्मदपुर के लोगों ने इस परंपरा को अभी भी जीवित रखा है."-ललन पासवान, पूर्व विधायक
कई वर्षों से हो रहा दंगल: बता दें कि पिछले कई सालों से यह दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लड़कियों के अलावा अलग-अलग प्रदेशों से आए महिला पहलवान शामिल होती हैं. इस बार भी महिला पहलवानों ने जबरदस्त दंगल दिखाए. दंगल में कभी चित तो कभी पट देखने को मिली. वहीं कुश्ती का माहौल ऐसा की कोई हार मानने को तैयार नहीं था. गांव की मिट्टी पर यह बेटियां अपनी करतब दिखा रही थी और लोग तालियां बजा रहे थे.
ये भी पढ़ें
लड्डू पहलवान Vs ददन के बीच कुश्ती.. जानिए किसे मिली इनाम में डेढ़ लाख की भैंस
बिहार कुश्ती संघ भारतीय पद्धति का गठन, ददन पहलवान अध्यक्ष और कामेश्वर सिंह महासचिव मनोनीत