पटनाः बिहार के मसौढ़ी में अब महिलाएं गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगी. जहां सभी गांव की लड़कियों और बच्चियों को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देंगी. इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.
सुरक्षा पैनल कमेटी का गठन: मिली जानकारी के अनुसार, मसौड़ी अनुमंडल के हर गांव में महिलाएं एवं बाल सुरक्षा पैनल कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक गांव की महिलाएं थाना स्तर की महिला पदाधिकारी के साथ मिलकर गांव में होने वाली महिला से संबंधित समस्याओ का निपटारा करेंगी. साथ ही उनकी सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी.
दर्जनों महिलाओं को किया प्रशिक्षित: दरअसल महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के तहत मसौढ़ी थाना में दर्जनों महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकार और कानून को लेकर जानकारी दी गई है. मसौढी पुलिस की ओर से कई थानों में यह कवायद शुरू की गई है. सभी थानों में बनी पैनल से बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
महिलाओं का बढ़ा मनोबल: इधर, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा पैनल से जुड़कर उसका मनोबल काफी बढ़ा है. महिलाओं को प्रशिक्षण देकर और उन्हें पुलिस के साथ जोड़कर प्रत्येक थानों में कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. गांव-गांव में लड़कियों को बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक विसंगतियों जैसे बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा जैसे शिकायतों पर थाने में शिकायत दर्ज करवाने का तरीका भी बताया जा रहा है.
"महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के तहत मसौढ़ी थाना में हम सभी महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है. हम लोग अब गांव में जाकर महिलाओं से संबंधित सारी समस्याओं के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही पुलिस के साथ मिलकर समस्याओं को दूर करेंगे." - आरती कुमारी, सदस्य, महिला बाल सुरक्षा पैनल
"महिला बाल सुरक्षा अभियान से महिलाएं और लड़कियां खुद की समस्या को पुलिस के साथ मिलकर समाधान करने के लिए आगे आ सकती हैं. इस पैनल के गठन के बाद से महिलाओं में उत्साह दिख रहा हैं. उनका आत्मविश्वास बढ़ा है." - नीरू कुमारी, सदस्य, महिला बाल सुरक्षा पैनल
इसे भी पढ़े- Patna News: इनर व्हील क्लब की महिलाएं शहर की लावारिस गायों का करेंगी संरक्षण, गांव को गोद लेकर चलेगा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम