ETV Bharat / state

महिलाओं में सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य के साथ दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदाई - SINDOOR KHELA ON DURGA PUJA

गिरिडीह में कई स्थानों पर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने धुनुची नृत्य कर शक्ति की देवी को विदाई दी.

women-bid-farewell-to-maa-durga-by-sindoor-khela-in-giridih
महिलाओं का धुनुची नृत्य (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2024, 1:14 PM IST

गिरिडीह: 3 अक्टूबर से आरंभ शारदीय नवरात्र का समापन हो चुका है. समापन होने के बाद शनिवार से प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. रविवार को भी गिरिडीह शहरी इलाके के कई स्थानों से मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान जगह-जगह सिंदूर खेला हुआ. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. वकालत खाना के ठीक बगल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विसर्जन रविवार को किया जाना है.

सिंदूर खेला के साथ मां की विदाई (ETV BHARAT)

इससे पहले यहां पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. सिंदूर लगाने के बाद धुनुची नृत्य भी किया गया. परंपरा के अनुसार जब बेटी की विदाई होती है तो सिंदूर लगाया जाता है. क्योंकि 9 दिनों तक मां दुर्गा अपने मायके में रहती हैं और दसवें दिन विदाई होती है. ऐसे में उन्हें सिंदूर लगाया जाता है. यह भी कहा जाता है कि महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अपने सुहाग की लंबी उम्र की भी कामना करती हैं.

women bid farewell to Maa Durga by sindoor khela in Giridih
नृत्य करती महिलाएं (ETV BHARAT)

कंधे से माता का विसर्जन

वहीं, दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा को अपने कंधों पर उठाकर विसर्जन किया. ऐसी ही परंपरा का निर्वाहन बरगंडा स्थिर विश्वनाथ मंदिर में किया गया. यहां पर स्थापित मां की प्रतिमा को भक्त अपने कंधे पर लादकर विसर्जन के लिए ले गए.

पपरवाटांड-बनियाडीह में विसर्जन कल

इधर, बताया गया कि जिले के प्रसिद्ध पपरवाटांड और बनियाडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होगा. दोनों स्थानों पर भव्य तरीके से विसर्जन होगा. विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी चुस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची के दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला के साथ माता रानी को दी गई विदाई, महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

ये भी पढ़ें: दुमका में विजयादशमी की धूम, महिलाओं में दिखा सिंदूर खेला का उमंग, नाच-गाकर दी माता को विदाई

गिरिडीह: 3 अक्टूबर से आरंभ शारदीय नवरात्र का समापन हो चुका है. समापन होने के बाद शनिवार से प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. रविवार को भी गिरिडीह शहरी इलाके के कई स्थानों से मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान जगह-जगह सिंदूर खेला हुआ. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. वकालत खाना के ठीक बगल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विसर्जन रविवार को किया जाना है.

सिंदूर खेला के साथ मां की विदाई (ETV BHARAT)

इससे पहले यहां पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. सिंदूर लगाने के बाद धुनुची नृत्य भी किया गया. परंपरा के अनुसार जब बेटी की विदाई होती है तो सिंदूर लगाया जाता है. क्योंकि 9 दिनों तक मां दुर्गा अपने मायके में रहती हैं और दसवें दिन विदाई होती है. ऐसे में उन्हें सिंदूर लगाया जाता है. यह भी कहा जाता है कि महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अपने सुहाग की लंबी उम्र की भी कामना करती हैं.

women bid farewell to Maa Durga by sindoor khela in Giridih
नृत्य करती महिलाएं (ETV BHARAT)

कंधे से माता का विसर्जन

वहीं, दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा को अपने कंधों पर उठाकर विसर्जन किया. ऐसी ही परंपरा का निर्वाहन बरगंडा स्थिर विश्वनाथ मंदिर में किया गया. यहां पर स्थापित मां की प्रतिमा को भक्त अपने कंधे पर लादकर विसर्जन के लिए ले गए.

पपरवाटांड-बनियाडीह में विसर्जन कल

इधर, बताया गया कि जिले के प्रसिद्ध पपरवाटांड और बनियाडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होगा. दोनों स्थानों पर भव्य तरीके से विसर्जन होगा. विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी चुस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची के दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला के साथ माता रानी को दी गई विदाई, महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

ये भी पढ़ें: दुमका में विजयादशमी की धूम, महिलाओं में दिखा सिंदूर खेला का उमंग, नाच-गाकर दी माता को विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.