ETV Bharat / state

पूर्णिया में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से महिला की मौत, घास काटने गयी थी खेत में - Death due to electric shock - DEATH DUE TO ELECTRIC SHOCK

Woman dies in Purnea पूर्णिया में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी. महिला खेत में घास काटने गयी थी. वहीं पोल से झूल रहे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयी. लोगों का कहना है कि 6 महीना से बिजली का तार झूल रहा था. बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गयी थी. पढ़ें, विस्तार से.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 10:25 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित इटली गांव 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया.

कैसे हुआ हादसाः ग्रामीणों ने बताया कि रेखा देवी पशु के चारा के लिए खेत में घास काटने गयी थी. बिजली के लटकती तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी, और वह उसकी चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी. मगर बिजली विभाग का कोई भी कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ध्यान नहीं देता है तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है.

बड़े हादसे की आशंकाः घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि गांव से गुजरने वाले 11 हजार हाई टेंशन तार का पोल पिछले 6 महीने से जमीन से दो से ढाई फीट के ऊपर से लटक रहा है. इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई थी, मगर किसी तरह की कार्रवाई बिजली विभाग के द्वारा नहीं की गई. चार पोल की स्थिति इस तरह की बनी हुई है और उससे करंट दौड़ रहा है.

"घास काटने गयी एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही की बात लिखित शिकायत में की गई है."- बालेश्वर कामती, सिपाही

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में छिन गया आशियाना, आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर राख - FIRE IN Purnea

इसे भी पढ़ेंः जमुई में जमीन पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित इटली गांव 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया.

कैसे हुआ हादसाः ग्रामीणों ने बताया कि रेखा देवी पशु के चारा के लिए खेत में घास काटने गयी थी. बिजली के लटकती तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी, और वह उसकी चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी. मगर बिजली विभाग का कोई भी कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ध्यान नहीं देता है तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है.

बड़े हादसे की आशंकाः घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि गांव से गुजरने वाले 11 हजार हाई टेंशन तार का पोल पिछले 6 महीने से जमीन से दो से ढाई फीट के ऊपर से लटक रहा है. इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई थी, मगर किसी तरह की कार्रवाई बिजली विभाग के द्वारा नहीं की गई. चार पोल की स्थिति इस तरह की बनी हुई है और उससे करंट दौड़ रहा है.

"घास काटने गयी एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही की बात लिखित शिकायत में की गई है."- बालेश्वर कामती, सिपाही

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में छिन गया आशियाना, आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर राख - FIRE IN Purnea

इसे भी पढ़ेंः जमुई में जमीन पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.