नवादा: बिहार के नवादा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक दलित महिला को मौत के घाट उतार दिया है. दबंगों ने खेत में काम कर रही महिला पर धारदार हथियार से कई बार वार किया है. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
दलित महिला की बेरहमी से हत्या: परिजनों के मुताबिक महिला के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई, फिर धारदार हथियार से उसके शरीर और पैर पर वार किया गया है. जिस वजह से इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई है. मृतका की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के मुरैना गांव के विनोद चौधरी की पत्नी 46 कलावंती देवी के रूप में की गई. मृतक के पति ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.
'जमीन विवाद के कारण मार डाला': मृतक के पति विनोद चौधरी ने बताया कि काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है. कुछ दबंग की ओर से जमीन छोड़ने की धमकी दी जा रही थी. पहले भी विवाद हुआ था. आज 5 से 6 की संख्या में लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी की हत्या कर दी. जख्मी हालत में उसे रजौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया था. नवादा में इलाज के बाद पावापुरी की मेडिकल अस्पताल रेफर डॉक्टर ने कर दिया था. इसी दौरान जाने से पहले ही मेरी पत्नी ने नवादा की अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
"मेरी मां खेत में काम करने गयी थी तभी गांव के उमाशंकर, किशुन, मीणा देवी, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार ने खेत में पैर-हाथ काट दिया, जिसके बाद मेरी मां की मौत हो गयी. वर्ष 2008 में भी हमारे पूर्वजों के साथ जमकर मारपीट किया गया था. वे लोग हमारे जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं, जबकि यह जमीन हमारे पूर्वजों को मिला था. जिस पर खेती कर हमलोग गुजर-बसर करते हैं."- दिनेश कुमार, मृतक के बेटे
क्या बोलीं एसआई?: वहीं, इस पूरी घटना के बाद मामला की जांच करने पहुंची पुलिस पदाधिकारी एसआई पिंकी कुमारी ने बताया कि धारदार हथियार से शरीर पर वार किया गया है, जिससे महिला की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, 17 साल से पति-पत्नी में चल रहा था झगड़ा - Murder in Nawada