ETV Bharat / state

खेत में बकरी चले जाने के बाद दो पाटीदारों के बीच बवाल, महिला को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Gopalganj

Woman Killed In Gopalganj: गोपालगंज में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बकरी चरने के विवाद में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

Murder In Gopalganj
गोपालगंज में महिला की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 10:11 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला की हत्या कर दी गई. दरअसल, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव स्थित खेत में बकरी चले जाने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इसी दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मारपीट की घटना में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

बकरी चरने के विवाद में महिला की हत्या: वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी स्वर्गीय विद्या कुशवाहा की 49 वर्षीय पत्नी रामवती देवी के रूप में की गई है. आरोप है कि आरोपी पाटीदार ने महिला पर लात-घुसों से हमला कर उसकी जान ले ली.

"रामावती देवी की बकरी उसके पाटीदार राम अयोध्या कुशवाहा के खेत में चली गई थी. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उस पर लात और घुसों से हमला कर दिया गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- मृतक के परिजन

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस संदर्भ में कुचाकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, 'खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हुआ था. इसी बीच एक महिला की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहल परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला की हत्या कर दी गई. दरअसल, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव स्थित खेत में बकरी चले जाने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इसी दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मारपीट की घटना में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

बकरी चरने के विवाद में महिला की हत्या: वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी स्वर्गीय विद्या कुशवाहा की 49 वर्षीय पत्नी रामवती देवी के रूप में की गई है. आरोप है कि आरोपी पाटीदार ने महिला पर लात-घुसों से हमला कर उसकी जान ले ली.

"रामावती देवी की बकरी उसके पाटीदार राम अयोध्या कुशवाहा के खेत में चली गई थी. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उस पर लात और घुसों से हमला कर दिया गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- मृतक के परिजन

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस संदर्भ में कुचाकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, 'खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हुआ था. इसी बीच एक महिला की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहल परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें:

पति और सौतन ने मिलकर पांच बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी फरार

जहानाबाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने कहा- अवैध संबंध का विरोध किया तो चौकीदार ने मार डाला - Murder In Jehanabad

नवादा में बहन की विदाई करने गये भाई के साथ मारपीट, झगड़ा छुड़ाने गये ससुर की पीट-पीटकर हत्या - Beating to death in Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.