ETV Bharat / state

डीजे वाले और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म का केस, महिला ने लगाए ये आरोप - 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने आरोप

कुचामन थाने में एक महिला ने 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने आरोप लगाया है. इनमें एक आरोपी डीजे बजाने का काम करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rape case against DJ player and 3 others
4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने आरोप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 4:20 PM IST

कुचामनसिटी. कुचामन थाने में एक महिला ने रिपोर्ट देकर 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने, लिव-इन का सर्टिफिकेट बनाकर जबरदस्ती साथ रखने और मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि परिवादी महिला कुचामन थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी राजेश कुमार सोहु डीजे बजाने का कार्य करता है. राजेश से उसकी जान-पहचान महिला के मामा के लड़के की शादी में हुई थी. उस शादी में राजेश डीजे बजाने के लिए आया था. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होना शुरू हो गई. रिपोर्ट में बताया कि बीती 21 जनवरी को शाम के समय राजेश कुमार पुत्र दुलाराम उम्र 30 वर्ष निवासी का फोन आया और कहा कि मेरी इज्जत रखनी है, तो तो सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख रुपए लेकर घर के पास वाली सड़क पर आ जाओ. मुझे किसी को डीजे के रुपए देने है. मैं आपको वापस लौटा दूंगा.

पढ़ें: नाबालिग बेटी के सौतेले पिता को आजीवन कारावास की सजा, बेटी से दुष्कर्म कर किया था रिश्तों को तार-तार

पीड़िता ने बताया कि वह बताई गई जगह पर पहुंची, तो आरोपी राजेश बाइक लेकर पहले से खड़ा था. उसने पीड़िता को सेब खिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद राजेश उसको बाइक पर बिठाकर चितावा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर ले गया. जहां आरोपी ने उसके पास से दो लाख रुपए ले लिए और जेवरात पीड़िता के पास ही छोड़ दिए. इसके बाद रात्रि में आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया, तो जान से मार दूंगा.

पढ़ें: पहले युवती से दोस्ती फिर दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अब कोर्ट ने पांचों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रीपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को आरोपी राजेश ने अपने दोस्त नरेन्द्र क्यामसर, सूर्या व गणपत को गाड़ी लेकर बुलाया. सभी आरोपी उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर जयपुर ले गए और जयपुर से दूसरी गाड़ी से दिल्ली ले गए. इस दौरान सभी आरोपी एक होटल में रूके और शराब पार्टी की. यहां पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे गाजियाबाद ले गए. बताया कि उसकी मर्जी के खिलाफ डरा धमकाकर राजेश कुमार सोहू के नाम एक लिव इन रिलेशनशिप का कागजात तैयार करवाकर वापस दिल्ली ले गए. जहां गणपत के फ्लैट पर रूके तथा राजेश ने डरा धमकाकार पीड़िता के साथ फिर दुष्कर्म किया.

पढ़ें: अलवर के अस्पताल में हैवानियत, आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, वार्ड बॉय पर आरोप

26 जनवरी को गाड़ी से गणपत के गांव स्थित घर आए, जहां आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि कल एसपी ऑफिस डीडवाना चलना है. जहां तुम्हें कहना है कि मैं राजी खुशी राजेश के साथ रह र रही हूं और ऐसा नहीं कहने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि उसने डर के मारे 27 जनवरी को एसपी कार्यालय डीडवाना में एसपी के समक्ष आरोपियों के कहे अनुसार बयान दे दिए. तब पुलिस थाना मौलासर की टीम ने उसे राजेश के साथ उसके गांव पाबूपुरा छोड़ दिया. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

कुचामनसिटी. कुचामन थाने में एक महिला ने रिपोर्ट देकर 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने, लिव-इन का सर्टिफिकेट बनाकर जबरदस्ती साथ रखने और मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि परिवादी महिला कुचामन थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी राजेश कुमार सोहु डीजे बजाने का कार्य करता है. राजेश से उसकी जान-पहचान महिला के मामा के लड़के की शादी में हुई थी. उस शादी में राजेश डीजे बजाने के लिए आया था. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होना शुरू हो गई. रिपोर्ट में बताया कि बीती 21 जनवरी को शाम के समय राजेश कुमार पुत्र दुलाराम उम्र 30 वर्ष निवासी का फोन आया और कहा कि मेरी इज्जत रखनी है, तो तो सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख रुपए लेकर घर के पास वाली सड़क पर आ जाओ. मुझे किसी को डीजे के रुपए देने है. मैं आपको वापस लौटा दूंगा.

पढ़ें: नाबालिग बेटी के सौतेले पिता को आजीवन कारावास की सजा, बेटी से दुष्कर्म कर किया था रिश्तों को तार-तार

पीड़िता ने बताया कि वह बताई गई जगह पर पहुंची, तो आरोपी राजेश बाइक लेकर पहले से खड़ा था. उसने पीड़िता को सेब खिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद राजेश उसको बाइक पर बिठाकर चितावा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर ले गया. जहां आरोपी ने उसके पास से दो लाख रुपए ले लिए और जेवरात पीड़िता के पास ही छोड़ दिए. इसके बाद रात्रि में आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया, तो जान से मार दूंगा.

पढ़ें: पहले युवती से दोस्ती फिर दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अब कोर्ट ने पांचों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रीपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को आरोपी राजेश ने अपने दोस्त नरेन्द्र क्यामसर, सूर्या व गणपत को गाड़ी लेकर बुलाया. सभी आरोपी उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर जयपुर ले गए और जयपुर से दूसरी गाड़ी से दिल्ली ले गए. इस दौरान सभी आरोपी एक होटल में रूके और शराब पार्टी की. यहां पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे गाजियाबाद ले गए. बताया कि उसकी मर्जी के खिलाफ डरा धमकाकर राजेश कुमार सोहू के नाम एक लिव इन रिलेशनशिप का कागजात तैयार करवाकर वापस दिल्ली ले गए. जहां गणपत के फ्लैट पर रूके तथा राजेश ने डरा धमकाकार पीड़िता के साथ फिर दुष्कर्म किया.

पढ़ें: अलवर के अस्पताल में हैवानियत, आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, वार्ड बॉय पर आरोप

26 जनवरी को गाड़ी से गणपत के गांव स्थित घर आए, जहां आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि कल एसपी ऑफिस डीडवाना चलना है. जहां तुम्हें कहना है कि मैं राजी खुशी राजेश के साथ रह र रही हूं और ऐसा नहीं कहने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि उसने डर के मारे 27 जनवरी को एसपी कार्यालय डीडवाना में एसपी के समक्ष आरोपियों के कहे अनुसार बयान दे दिए. तब पुलिस थाना मौलासर की टीम ने उसे राजेश के साथ उसके गांव पाबूपुरा छोड़ दिया. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.