अशोकनगर: नगर के वार्ड नंबर 16 में कुएं की मुंडेर पर खड़ी एक 55 वर्षीय महिला गहरे कुएं में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 की रहने वाली सुनीता जैन सुबह की धूप लेने के लिए कुएं की मुंडेर पर खड़ी हो गईं. जहां से अनियंत्रित होकर वह 55 फीट गहरे कुएं में जा गिरीं. घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया.
- इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की छत से लगाया हाई जंप, मची अफरा-तफरी
- बोरवेल में अटकी सांसें! गुना में 39 फीट नीचे गड्ढे में फंसा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसके कुछ देर बाद ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
महिला के सिर में लगी चोट
जानकारी के मुताबिक 55 फीट गहरे कुएं में गिरने के कारण महिला के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा. हालांकि महिला स्वस्थ है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. परिजनों के मुताबिक महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थी जहां से अनियंत्रित होकर वह कुएं में गिर गई.
भीड़ के कारण रेस्क्यू करना हुआ मुश्किल
रेस्क्यू टीम जब महिला को कुएं से बाहर निकालने के लिए पहुंची तो मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने भीड़ को हटाया, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने कुएं में उतरकर महिला का रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम के जवान राहुल रघुवंशी ने बताया "कुएं की गहराई लगभग 55 फीट थी. उसमें गंदा पानी और कचरा भरा हुआ था. महिला को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है."