ETV Bharat / state

अशोकनगर: धूप लेने के चक्कर में महिला कुएं में गिरी, एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू - WOMAN FELL INTO WELL ASHOKNAGAR

अशोकनगर में एसडीआरएफ की टीम ने कुएं में गिरी एक महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. महिला धूप लेने के लिए कुएं के मुंडेर पर खड़ी थी.

WOMAN FELL INTO WELL ASHOKNAGAR
अशोकनगर में महिला कुएं में गिरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 12:33 PM IST

अशोकनगर: नगर के वार्ड नंबर 16 में कुएं की मुंडेर पर खड़ी एक 55 वर्षीय महिला गहरे कुएं में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला.

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 की रहने वाली सुनीता जैन सुबह की धूप लेने के लिए कुएं की मुंडेर पर खड़ी हो गईं. जहां से अनियंत्रित होकर वह 55 फीट गहरे कुएं में जा गिरीं. घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया.

अशोकनगर में महिला कुएं में गिरी (Etv Bharat)

इसके कुछ देर बाद ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

महिला के सिर में लगी चोट

जानकारी के मुताबिक 55 फीट गहरे कुएं में गिरने के कारण महिला के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा. हालांकि महिला स्वस्थ है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. परिजनों के मुताबिक महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थी जहां से अनियंत्रित होकर वह कुएं में गिर गई.

भीड़ के कारण रेस्क्यू करना हुआ मुश्किल

रेस्क्यू टीम जब महिला को कुएं से बाहर निकालने के लिए पहुंची तो मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने भीड़ को हटाया, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने कुएं में उतरकर महिला का रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम के जवान राहुल रघुवंशी ने बताया "कुएं की गहराई लगभग 55 फीट थी. उसमें गंदा पानी और कचरा भरा हुआ था. महिला को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है."

अशोकनगर: नगर के वार्ड नंबर 16 में कुएं की मुंडेर पर खड़ी एक 55 वर्षीय महिला गहरे कुएं में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला.

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 की रहने वाली सुनीता जैन सुबह की धूप लेने के लिए कुएं की मुंडेर पर खड़ी हो गईं. जहां से अनियंत्रित होकर वह 55 फीट गहरे कुएं में जा गिरीं. घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया.

अशोकनगर में महिला कुएं में गिरी (Etv Bharat)

इसके कुछ देर बाद ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

महिला के सिर में लगी चोट

जानकारी के मुताबिक 55 फीट गहरे कुएं में गिरने के कारण महिला के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा. हालांकि महिला स्वस्थ है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. परिजनों के मुताबिक महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थी जहां से अनियंत्रित होकर वह कुएं में गिर गई.

भीड़ के कारण रेस्क्यू करना हुआ मुश्किल

रेस्क्यू टीम जब महिला को कुएं से बाहर निकालने के लिए पहुंची तो मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने भीड़ को हटाया, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने कुएं में उतरकर महिला का रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम के जवान राहुल रघुवंशी ने बताया "कुएं की गहराई लगभग 55 फीट थी. उसमें गंदा पानी और कचरा भरा हुआ था. महिला को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.