अल्मोड़ा: कुमाऊं मंडल में जंगलों में आग धधक रही है. वहीं सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगल में विगत 2 मई को लगी भीषण आग में झुलसी दो महिलाओं को हल्द्वानी रेफर किया गया था. दोनों महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हो गई है. इससे पहले एक युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी, वहीं एक अन्य युवक की अल्मोड़ा बेस अस्पताल में उपचार के बाद मौत हो चुकी थी. साथ ही आग की इस घटना की चपेट में आए चार लोगों की मौत हो चुकी है.
बताते चलें कि विगत 2 मई को स्यूनराकोट के जंगल में लगी भीषण आग लगी थी. तेज हवाओं के कारण जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया. वह आग तेजी से गांव की सीमा की ओर बढ़ रही थी. इस बीच जंगल में लीसा निकालने का काम कर रहे चार लीसा श्रमिक आग की लपटों के बीच में घिर गए. आग बुझाने का प्रयास करते करते एक श्रमिक आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए. जिन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस परिसर में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें-वनाग्नि पर CM धामी गंभीर, चारधाम यात्रा के लिए पेयजल, बिजली और सड़कों को चकाचक करने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती तीनों गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए श्रमिकों का उपचार किया गया. जिसमें एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी दो महिलाओं को हल्द्वानी रेफर किया गया. जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में उपचार के दौरान एक महिला ने बीते दिन दम तोड़ दिया था. वहीं दूसरी महिला को ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था, जिसने ऋषिकेश ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है.