छपरा: मानवीय रिश्तों को कलंकित करने की घटना अक्सर होती है, लेकिन इस कड़ी में आज जो घटना हुई है वह काफी आश्चर्यचकित करने वाली है. पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार करने की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला छपरा के मुफ्फसिल थाना का है, जहां पर ससुराल आए पति की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगा है.
फोन पर बात करने का पति करता था विरोध: युवक के परिजनों ने बताया कि शराब में जहर मिलाकर उसे पिलाया गया जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि युवक की पत्नी हमेशा फोन पर बात करती थी, जिसका उसका पति बराबर विरोध करता था. पत्नी को पति का विरोध करना नागवार गुजरा और उसने खौफनाक कदम उठाया.
"विरोध करने के कारण पति और पत्नी में तीखी नोकझोंक और बहस होती थी और मारपीट की नौबत आ जाती थी. इसके साथ ही पत्नी के द्वारा बराबर हत्या की धमकी दी जाती थी. बीती रात पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी."- मृतक के चाचा
"फोन पर बात करती थी. मना करने पर कहती थी बात करेंगे और मारने की धमकी देती थी. दिन रात बात करती थी. कितना भी मना करने पर सुनती नहीं थी. पत्नी ने मरवाया है. दारू में जहर देकर मारी है. दूसरे लोगों ने हमें युवक की मौत की जानकारी दी."- मृतक की परिजन
ससुराल में युवक की हुई मौत: मृतक के चाचा ने बताया कि युवक अपने ससुराल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अपने चचेरे साले की शादी में आया हुआ था. मृतक के दो लड़के और एक लड़की है. इसी बीच मियां बीवी में काफी कहासुनी हुई. उसके बाद शराब में जहर मिलाकर उसे पिला दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है.
पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप: घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनंद ने बताया है कि इस कांड की जांच की जा रही है. मृतक के बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.
"पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा."- विशाल आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें
बाथरूम में मिली नाबालिग नौकरानी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल