अलवर : राजगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने रिश्तेदारों पर बंधक बनाकर रखने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीणा ने कहा कि पीड़िता की ओर से दर्ज मामले में लगाए गए आरोपों की जांच कर दोषियों की तलाश की जा रही है.
10 साल पहले हुई पति की मौत : पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. उसका 12 साल का एक बेटा भी है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत करीब 10 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उसके बाद अगस्त 2023 में रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स ने उसे विश्वास में लिया और अपने साथ ले गया. आरोप है कि उसने पीड़िता को बंधक बनाकर रखा. वो पीड़िता को न किसी से बात करने देता था और न ही कहीं आने-जाने देता था. इतना ही नहीं वो और उसका भाई पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किए.
14 लाख में महिला को बेचा : ये सिलसिला करीब चार माह तक चला. बाद में दोनों ने पीड़िता को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और हरियाणा में उसकी बुआ के घर ले गए. वहां दोनों ने पीड़िता को 14 लाख में बेच दिया. हरियाणा में पीड़िता का सौदा करने वाले लोगों ने भी उसे घर पर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी प्रकार उसके चंगुल से निकलकर आई और पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीणा कर रही हैं.