ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चंपाई के नामांकन से भाजपा के बड़े नेता रहे नदारद, देर रात मिलने पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी ने दी सफाई

सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन के नामांकन से बीजेपी के बड़े नेताओं के नदारद रहने पर बीजेपी ने सफाई दी है.

Champai Soren nomination
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

रांची: सरायकेला से झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लेकिन उनके नामांकन के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए. सवाल उठने लगे कि कहीं बीजेपी ने चंपाई सोरेन को साइडलाइन तो नहीं कर दिया. शाम होने तक इस तरह की चर्चाएं चलती रहीं, हालांकि, शाम के बाद इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने सफाई जरूर दी.

दरअसल, हाल ही में झामुमो छोड़ चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए हैं. बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने उनपर कोल्हान फतह की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद उन्होंने कई सभाएं की. वहीं चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें सरायकेला से प्रत्याशी बनाया गया. वहीं उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया. इसी बाच शुक्रवार को चंपाई सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें बीजेपी का कोई भी शीर्ष नेता शामिल नहीं हुआ. हालांकि, नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर सांसद विद्यूत वरण महतो जरूर शामिल हुए.

क्यों उठ रहा सवाल

दरअसल, बीजेपी के जिन भी प्रत्याशियों का नामांकन हुआ है, उनमें कोई न कोई पार्टी का शीर्ष नेता शामिल हुआ है. शीर्ष नेताओं में मुख्य रूप से भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का नाम शामिल हैं. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हुए हैं. चंपाई सोरेन के नामांकन में भी असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को शामिल होना था. लेकिन वे शामिल नहीं हुए. लेकिन बाद में वे देर शाम उनसे मिलने पहुंचे. इसी को लेकर सवाल उठने लगे. क्योंकि इससे पहले किसी भी तय प्रोग्राम के बाद कोई न पहुंचा हो, ऐसा शायद ही देखने को मिला हो.

बीजेपी ने दी सफाई

चंपाई सोरेन के नामांकन में असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और दूसरे बड़े नेताओं के नदारद रहने पर बीजेपी की ओर से सफाई दी गई, बीजेपी के परदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि चंपाई सोरेन को साइड लाइन नहीं किया गया है. हिमंता बिस्वा सरमा के उनके नामांकन में नहीं पहुंच पाने का कारण खराब मौसम है, इसके अलवा और कोई वजह नहीं है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की सफाई (ईटीवी भारत)

प्रदीप सिन्हा ने कहा कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. हालांकि हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई सोरेन से मिलने सड़क मार्ग से सरायकेला गए हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं के नदारद रहने के पीछे किसी और वजह से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और ऐसा संभव नहीं है कि उन्हें साइडलाइन किया जाएगा. आप देखेंगे कि चुनाव प्रचार जोर पकड़ने वाला है. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता किस तरह उनके पक्ष में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

चंपाई से मिलने सरायकेला पहुंचे हिमंता

वहीं रात को हिमंता चंपाई सोरेन से मिलने सरायकेला पहुंचे. जहां हिमंता विस्वा सरमा ने दावा किया कि इस बार कोल्हान की जनता का आशीर्वाद एनडीए को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 10 से 12 सीटों पर भाजपा एनडीए की जीत तय है. उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चंपाई सोरेन और खरसावां विधानसभा सीट से सोनाराम बोदरा की जीत का भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरायकेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने किया नामांकन

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच महामुकाबला, दो बार बेहद कम अंतर से जीते चंपाई

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले

रांची: सरायकेला से झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लेकिन उनके नामांकन के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए. सवाल उठने लगे कि कहीं बीजेपी ने चंपाई सोरेन को साइडलाइन तो नहीं कर दिया. शाम होने तक इस तरह की चर्चाएं चलती रहीं, हालांकि, शाम के बाद इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने सफाई जरूर दी.

दरअसल, हाल ही में झामुमो छोड़ चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए हैं. बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने उनपर कोल्हान फतह की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद उन्होंने कई सभाएं की. वहीं चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें सरायकेला से प्रत्याशी बनाया गया. वहीं उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया. इसी बाच शुक्रवार को चंपाई सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें बीजेपी का कोई भी शीर्ष नेता शामिल नहीं हुआ. हालांकि, नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर सांसद विद्यूत वरण महतो जरूर शामिल हुए.

क्यों उठ रहा सवाल

दरअसल, बीजेपी के जिन भी प्रत्याशियों का नामांकन हुआ है, उनमें कोई न कोई पार्टी का शीर्ष नेता शामिल हुआ है. शीर्ष नेताओं में मुख्य रूप से भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का नाम शामिल हैं. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हुए हैं. चंपाई सोरेन के नामांकन में भी असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को शामिल होना था. लेकिन वे शामिल नहीं हुए. लेकिन बाद में वे देर शाम उनसे मिलने पहुंचे. इसी को लेकर सवाल उठने लगे. क्योंकि इससे पहले किसी भी तय प्रोग्राम के बाद कोई न पहुंचा हो, ऐसा शायद ही देखने को मिला हो.

बीजेपी ने दी सफाई

चंपाई सोरेन के नामांकन में असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और दूसरे बड़े नेताओं के नदारद रहने पर बीजेपी की ओर से सफाई दी गई, बीजेपी के परदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि चंपाई सोरेन को साइड लाइन नहीं किया गया है. हिमंता बिस्वा सरमा के उनके नामांकन में नहीं पहुंच पाने का कारण खराब मौसम है, इसके अलवा और कोई वजह नहीं है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की सफाई (ईटीवी भारत)

प्रदीप सिन्हा ने कहा कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. हालांकि हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई सोरेन से मिलने सड़क मार्ग से सरायकेला गए हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं के नदारद रहने के पीछे किसी और वजह से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और ऐसा संभव नहीं है कि उन्हें साइडलाइन किया जाएगा. आप देखेंगे कि चुनाव प्रचार जोर पकड़ने वाला है. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता किस तरह उनके पक्ष में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

चंपाई से मिलने सरायकेला पहुंचे हिमंता

वहीं रात को हिमंता चंपाई सोरेन से मिलने सरायकेला पहुंचे. जहां हिमंता विस्वा सरमा ने दावा किया कि इस बार कोल्हान की जनता का आशीर्वाद एनडीए को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 10 से 12 सीटों पर भाजपा एनडीए की जीत तय है. उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चंपाई सोरेन और खरसावां विधानसभा सीट से सोनाराम बोदरा की जीत का भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरायकेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने किया नामांकन

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच महामुकाबला, दो बार बेहद कम अंतर से जीते चंपाई

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.