लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा पड़ रहा है. वहीं ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने की वजह से पिछले दिनों शुरू हुई तेज ठंडक से हल्की राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी होगी. दिसंबर शुरू होने के बाद कड़ाके की ठंडक पडने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में धूप निकली अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी. मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा : शनिवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 4 दिनो तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में ठंड के साथ कोहरे का अटैक, अयोध्या सबसे ठंडा जिला, 9 डिग्री से. रहा पारा