जोधपुर. पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी की मार झेल रही सूर्यनगरी को गुरुवार को प्री मानसून की बारिश ने ठंडक पहुंचाई. गुरुवार को शहर में दोपहर बाद अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. कुछ देर बाद लगभग पूरे शहर में जमकर बादल बरसे. हालांकि इस दौरान सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस दौरान सड़कों पर पानी भरने से नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गई. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बिजली के तारों में इतनी तेज स्पार्किंग हुई की दिवाली की आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई देने लगा. बारिश थमने के कुछ देर बाद ही लगभग हर इलाके में बिजली गुल हो गई. बारिश का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों की छतों पर जमा हो गए.
पढ़ें: बारिश से सड़कों पर बहा पानी, उमस से मिली राहत, माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना - rain in Sirohi
तेज बारिश के चलते जोधपुर के भीतरी शहर की तंग गलियों में पानी का बहाव इस तरह से नजर आया जैसे कोई नदी या नाला बह रहा हो. हालांकि आज किसी तरह के वाहन बहते हुए नजर नहीं आए. मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में बारिश के चलते पानी की नदियां सी बहने लगी. जहां एक और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.