नई दिल्ली: दिल्ली सरकार एक तरफ लगातार 24 घंटे पानी सप्लाई की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. मटियाला इलाके में अभी से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि आने वाले महीनों में जब गर्मी और बढ़ेगी तो क्या हाल होगा. लोगों का कहना है कि पिछले 7 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. घंटों मोटर चलाने के बावजूद पानी नहीं आता. अगर आता भी है तो गंदा और बदबूदार.. उस पानी को पीना तो दूर नहाना-धोना भी मुश्किल है.
स्थानीय निवासी राजकुमार की माने तो बढ़ती गर्मी के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. मजबूरी में बाजार से पीने का पानी खरीद कर लाते हैं, जो पानी आता है वह पीने लायक नहीं है. वहीं कन्हैया का कहना है कि लोग पानी के लिए टैंकर पर निर्भर हो रहे हैं तो कभी बाजार से खरीद कर अपनी पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं. उस परिवार के लोग ज्यादा परेशान हैं, जहां बुजुर्ग और महिलाएं हैं. वहीं कुछ कॉलोनी में टैंकर से पानी पीने के लिए मंगवाया जा रहा है.
- यह भी पढ़ें- सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में नाले में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस कर रही जांच
दरअसल, इस इलाके में पानी की दो लाइन बिछाई गई है जिसमें एक तो दो दशक से भी अधिक पुरानी है, जबकि दूसरी लाइन लगभग 6 साल पहले डाली गई थी लेकिन दोनों ही लाइन में पानी की परेशानी चली आ रही है. जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है लोगों का कहना है कि उन्होंने जल बोर्ड के साथ-साथ इलाके के आप विधायक से भी शिकायत की बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा लेकिन किसी तरह की कोई ठोस समाधान नहीं निकला है.