ETV Bharat / state

दिल्ली में अरविंदो मार्ग पर पाइपलाइन लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, लोगों ने कहा- नहीं होती शिकायत पर सुनवाई - pipeline leakage on Arvindo Marg - PIPELINE LEAKAGE ON ARVINDO MARG

Pipeline leakage on Arvindo Marg: दिल्ली के अरविंदो मार्ग पर पाइपलाइन लीकेज की घटना सामने आई है, जिससे हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. मजे की बात तो यह है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी जल बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अरविंदो मार्ग पर पाइपलाइन में लीकेज
अरविंदो मार्ग पर पाइपलाइन में लीकेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:17 PM IST

लोगों ने जताया रोष (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ लोग भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान हैं, वहीं कई इलाकों से दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लीटर पानी बर्बाद होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला अरविंदो मार्ग से सामने आया है, जहां बीते कई दिनों से पाइपलाइन लीकेज के कारण रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हालांकि अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है.

यहां के सर्वोदय एंक्लेव में रहने वाले महेश शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया कि, जब मीडिया के माध्यम से खबर हाइलाइट होती है, तो ही इसे ठीक किया जाता है. वरना पानी ऐसे ही बहता रहता है. क्या इधर से गुजरने वाले किसी अधिकारी की नजर इसपर नहीं पड़ी. उनके अलावा सर्वोदय एंक्लेव आरडब्ल्यूए के जॉइंट सेक्रेटरी अभिषेक केसवानी ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी पानी न दिए जाने को लेकर दूसरे राज्यों पर आरोप लगा रही है, लेकिन असलियत यह है कि दिल्ली में ही पानी की बर्बादी हो रही है. इसपर कोई सुध लेने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

वहीं लाडो सराय निवासी जीत सिंह ने कहा कि काफी दिनों से यहां पानी बर्बादी हो रही है. बुधवार को तो लाडो सराय में पानी की सप्लाई ही की गई है. मुझे कई दिन पहले भी यहां पानी बर्बाद होने के बारे में पता चला था, लेकिन इसे अबतक ठीक नहीं किया गया. उन्होंने भी कहा कि मीडिया में आने के बाद ही ऐसी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है.

यह भी पढ़ें- बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, इस संकट के बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटी सरकार; जानिए- कितना है खतरा!

लोगों ने जताया रोष (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ लोग भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान हैं, वहीं कई इलाकों से दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लीटर पानी बर्बाद होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला अरविंदो मार्ग से सामने आया है, जहां बीते कई दिनों से पाइपलाइन लीकेज के कारण रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हालांकि अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है.

यहां के सर्वोदय एंक्लेव में रहने वाले महेश शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया कि, जब मीडिया के माध्यम से खबर हाइलाइट होती है, तो ही इसे ठीक किया जाता है. वरना पानी ऐसे ही बहता रहता है. क्या इधर से गुजरने वाले किसी अधिकारी की नजर इसपर नहीं पड़ी. उनके अलावा सर्वोदय एंक्लेव आरडब्ल्यूए के जॉइंट सेक्रेटरी अभिषेक केसवानी ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी पानी न दिए जाने को लेकर दूसरे राज्यों पर आरोप लगा रही है, लेकिन असलियत यह है कि दिल्ली में ही पानी की बर्बादी हो रही है. इसपर कोई सुध लेने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

वहीं लाडो सराय निवासी जीत सिंह ने कहा कि काफी दिनों से यहां पानी बर्बादी हो रही है. बुधवार को तो लाडो सराय में पानी की सप्लाई ही की गई है. मुझे कई दिन पहले भी यहां पानी बर्बाद होने के बारे में पता चला था, लेकिन इसे अबतक ठीक नहीं किया गया. उन्होंने भी कहा कि मीडिया में आने के बाद ही ऐसी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है.

यह भी पढ़ें- बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, इस संकट के बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटी सरकार; जानिए- कितना है खतरा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.