ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में 19 को मतदान, राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सील - Operation Seal - OPERATION SEAL

Lok Sabha Elections 2024, श्रीगंगानगर में लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में दोनों राजस्थान और पंजाब दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से सीमा पर विशेष चौकसी की जा रही है. दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से नाकेबंदी कर ऑपरेशन सील संचालित कर रही है.

RAJASTHAN PUNJAB BORDER
पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 12:44 PM IST

पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर

श्रीगंगानगर. जिले में 19 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है. राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर विशेष चौकसी की जा रही है, इसी के तहत बॉर्डर पर ऑपरेशन सील चलाया गया.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में जाब्ता प्राप्त हुआ है. राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर विशेष चौकसी की जा रही है. राजस्थान और पंजाब पुलिस की ओर से सयुंक्त रूप से नाकेबंदी जारी है. राजस्थान और पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सील के तहत दोनों राज्यों को जोड़ने वाली राजपुरा और गुमजाल गांव की सीमाओं पर नाकों का जायजा लिया. साथ ही, नाकों पर नियुक्त अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए. एसपी ने बताया कि पंजाब राजस्थान के बीच होने वाली संभावित नशा तस्करी, नकदी आदि के लेनदेन को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने नाकों की जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

उधर, एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन ने नाके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की ओर से होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी के चलते मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी के साथ ही लिंक सड़कों पर भी सुबह-शाम नाके लगाए जा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाता है तो उक्त नकदी से संबंधित उचित दस्तावेज उसके पास होने चाहिए. वहीं, असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

उन्होंने राजस्थान के पुलिस अधिकारियों से दोनों राज्यों के बीच होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की. इस दौरान पंजाब की ओर से एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी अरुण मुंडन और राजस्थान की ओर से आईपीएस अधिकारी बी आदित्य विशेष तौर पर मौजूद थे.

पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर

श्रीगंगानगर. जिले में 19 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है. राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर विशेष चौकसी की जा रही है, इसी के तहत बॉर्डर पर ऑपरेशन सील चलाया गया.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में जाब्ता प्राप्त हुआ है. राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर विशेष चौकसी की जा रही है. राजस्थान और पंजाब पुलिस की ओर से सयुंक्त रूप से नाकेबंदी जारी है. राजस्थान और पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सील के तहत दोनों राज्यों को जोड़ने वाली राजपुरा और गुमजाल गांव की सीमाओं पर नाकों का जायजा लिया. साथ ही, नाकों पर नियुक्त अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए. एसपी ने बताया कि पंजाब राजस्थान के बीच होने वाली संभावित नशा तस्करी, नकदी आदि के लेनदेन को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने नाकों की जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

उधर, एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन ने नाके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की ओर से होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी के चलते मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी के साथ ही लिंक सड़कों पर भी सुबह-शाम नाके लगाए जा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाता है तो उक्त नकदी से संबंधित उचित दस्तावेज उसके पास होने चाहिए. वहीं, असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

उन्होंने राजस्थान के पुलिस अधिकारियों से दोनों राज्यों के बीच होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की. इस दौरान पंजाब की ओर से एसएसपी फाजिल्का डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी अरुण मुंडन और राजस्थान की ओर से आईपीएस अधिकारी बी आदित्य विशेष तौर पर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.