पटना: राजधानी पटना में राज्य चुनाव आयोग की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहा है. सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पटना कॉलेज में भी जिला प्रशासन और पटना कॉलेज प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पटना कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक: पटना कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम में स्वीप से जुड़े अधिकारियों के द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्हें उनके बूथ के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. साथ साथ गली मोहल्ले के एवं महाविद्यालय में भी लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
"देश के नौजवान देश के लिए रीड की हड्डी का काम करते हैं. इसलिए उन लोगों को बढ़-कर कर मतदान में भाग लेना चाहिए. जिसको लेकर पटना कॉलेज में यह कार्यक्रम चलाया गया है. और युवाओं से अपील की गई है कि बढ़ चढ़कर मतदान करें."-संजय कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य, पटना कॉलेज
घर-घर जाकर मतदान के लिए करें प्रेरित: बता दें कि नगर क्षेत्रों में पहले के चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत काफ़ी बेहतर करने पर खास तौर पर जोर दिया जा रहा है. अधिकारी डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं. पीडीएस एवं आईसीडीएस का आधार अत्यधिक होने के कारण उन्हें भी स्वीप गतिविधियों से जोड़ा गया है. इसके तहत कर्मी घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
"जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए डोर टू डोर अभियान पूरे जिला में चलाया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से भाग लेने की अपील की. मतदान के दिन अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें. स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त,पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है." - शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी
हर एक मतदाता से तीन बार करें संपर्क: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन के स्थानीय पदाधिकारीगण घर-घर जाकर अभियान चलाकर मई महीना तक जिला के शत-प्रतिशत घरों के हर एक मतदाता से कम-से-कम तीन बार सम्पर्क करेंगे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़ें
पटना में चुनाव आयोग का जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील