ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी - VISHNU GUPTA RECEIVES DEATH THREAT

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी.

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे का मामला
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे का मामला (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 6:52 PM IST

अजमेर : सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गुप्ता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट में एक वाद दायर किया था. उसके बाद उन्हें कनाडा से एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल के माध्यम से धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा- "तुमने अजमेर दरगाह का वाद दायर करके बहुत बड़ी गलती की है. तुम्हारा सिर कलम कर दिया जाएगा." इसके बाद उन्हें भारत से भी एक फोन आया, जिसमें गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई.

दर्ज कराई शिकायत : गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के बारह खंबा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और कानूनी तरीके से अपना हक मांग रहे हैं. गुप्ता ने कहा- "हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और हम किसी धर्म या जाति के लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं. हम केवल यह साबित करना चाहते हैं कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर है और हम इसे कानूनी रास्ते से वापस लेंगे."

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें- अजमेर दरगाह विवाद: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले-गहराई में ना जाएं, कोर्ट पर रखें विश्वास

वाद दायर होने के बाद अदालत ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस भेजे हैं. गुप्ता को पूरी उम्मीद है कि न्यायालय इस मामले में सर्वे के आदेश जरूर देगी. इससे पहले भी विष्णु गुप्ता को व्हाट्सएप कॉलिंग पर किसी अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में भी एक मुकदमा दर्ज कराया था.

अजमेर : सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गुप्ता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट में एक वाद दायर किया था. उसके बाद उन्हें कनाडा से एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल के माध्यम से धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा- "तुमने अजमेर दरगाह का वाद दायर करके बहुत बड़ी गलती की है. तुम्हारा सिर कलम कर दिया जाएगा." इसके बाद उन्हें भारत से भी एक फोन आया, जिसमें गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई.

दर्ज कराई शिकायत : गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के बारह खंबा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और कानूनी तरीके से अपना हक मांग रहे हैं. गुप्ता ने कहा- "हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और हम किसी धर्म या जाति के लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं. हम केवल यह साबित करना चाहते हैं कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर है और हम इसे कानूनी रास्ते से वापस लेंगे."

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें- अजमेर दरगाह विवाद: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले-गहराई में ना जाएं, कोर्ट पर रखें विश्वास

वाद दायर होने के बाद अदालत ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस भेजे हैं. गुप्ता को पूरी उम्मीद है कि न्यायालय इस मामले में सर्वे के आदेश जरूर देगी. इससे पहले भी विष्णु गुप्ता को व्हाट्सएप कॉलिंग पर किसी अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में भी एक मुकदमा दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.