बागेश्वर: गरुड़ तहसील के गढ़सेर निवासी एक ग्रामीण की सांप के काटने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि उन्हें बैजनाथ से एंबुलेंस नहीं मिली. जिस कारण मरीज को समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचा सके और निजी वाहन से व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
व्यक्ति ने रास्ते में तोड़ा दम: बताया जा रहा है कि गरुड़ तहसील क्षेत्र के गढ़सेर निवासी 59 वर्षीय महेश राम सोमवार को गाय को घास देने के लिए लूटे से घास निकाल रहे था. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया.परिजन उसे पहले सीएचसी बैजनाथ ले गए, यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला मुख्यालय जाते समय उसने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.परिजनों का कहना है कि उन्हें बैजनाथ से एंबुलेंस नहीं मिली.
घटना के बाद परिवार में छाया मातम: वह निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. जानकारों की मानें तो पहाड़ों पर सुबह-शाम अधिक ठंड होने के चलते सांप अपने बिलों से बाहर आकर धूप सकते हैं. ऐसे में मवेशियों के लिए सूखी घास निकालने के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
पढ़ें-