कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरा उत्सव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है".
लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर पहुंचे. जहां कुल्लू दशहरा उत्सव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय महिला कबड्डी का भी आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर विक्रमादित्य ने खिलाड़ियों को संबोधित किया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन किया है और वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार भी उनका सहयोग कर रही है. आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई अन्य प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी".
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू जिला के लोगों को दशहरा उत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. ऐसे में युवाओं को जहां खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो वहीं वो नशे जैसी बुराई से भी दूर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इनकम और आधार कार्ड के बेस पर होगा चयन
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी निगम बोर्डों के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन