श्योपुर। जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद कलेक्टर और एसपी ने पत्रकार वार्ता की. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के तहत 13 नंवबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी. मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी भी यहीं से होगी. शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पर ही स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा.
पेड व फेक न्यूज के लिए मीडिया सेल गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया "निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है. सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलों पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरें न चलाएं. पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के बाद प्रकाशन एवं प्रसारण किया जाए."
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा "जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे हैं. भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें. इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर बांउडओवर की कार्रवाई की जा रही है."
ये खबरें भी पढ़ें... शिवराज के घर घमासान, बुधनी और विजयपुर सीट पर उत्तराधिकारी के चुनाव की तारीख का ऐलान मोहन यादव सरकार के मंत्री का रास्ता हुआ साफ, सीताराम नहीं बनेंगे रामनिवास के रास्ते का कांटा |
विजयपुर विधासनभा क्षेत्र में करीब ढाई लाख मतदाता
बता दें कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 54 हजार 647 मतदाता हैं. इसके साथ ही 103 सर्विस वोटर भी हैं. मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं. निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी. इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 रहेगी. प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 28 अक्टूबर को होगा. अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी.