पन्ना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को पन्ना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विरासत टैक्स और ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बताया और खजुराहो लोकसभा की जनता का मतदान के लिए आभार भी जताया. उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके वोटों का एहसान अगले पांच साल विकास के नये आयाम स्थापित करके चुकाएंगे.
इटालियन कांग्रेस भारत में अमेरिकन टैक्स लागू करना चाहती है
पन्ना के होटल शान्वी लैंडमार्क में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा "इटालियन कांग्रेस भारत में अमेरिकन टैक्स लागू कर जनता को लूटना चाहती है". खजुराहो से लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो और पन्ना की जनता का मतदान के लिए आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा "जनता के इस अतुलनीय मत का कर्ज वह आगामी पांच सालों में विकास के नये आयाम स्थापित कर चुकाएंगे". शर्मा ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता देश के गरीब हैं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता एक विशेष समुदाय है".
ईवीएम हटाकर 50 साल देश को पीछे ले जाना चाहता है विपक्ष
सुप्रीम कोर्ट के ईवीएम से ही चुनाव कराये जाने के फैसले पर वीडी शर्मा ने कहा कि "भ्रम और असत्य की विपक्षी साजिश को न्यायालय ने आईना दिखा दिया है. देश से ईवीएम को हटाकर उसे 50 साल पीछे ले जाने के लिए बैलट पेपर से चुनाव की विपक्ष की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ईवीएम पर दुष्प्रचार करके विपक्षी दलों ने प्रजातंत्र को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम से कोई छेड़छाड़ व खिलवाड़ नहीं हो सकता है".
ये भी पढ़े: एमपी में दो चरणों में कम वोटिंग क्यों बनी बीजेपी की टेंशन, क्या कांग्रेस की जगी है उम्मीद |
कांग्रेस की सरकार बनी तो पित्रोदा की स्कीम लागू कर देगी
शर्मा ने कहा कि "आज अगर आपकी सालाना आय 5 लाख है तो भाजपा आपकी आय पर कोई टैक्स नहीं लगाती, लेकिन अगर कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो सैम पित्रोदा की स्कीम लागू करेगी तो जनता को 1 लाख सालाना आय पर करीब 30 से 40 प्रतिशत कांग्रेस को देना होगा. आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन किया था, कांग्रेस को लगता है कि यही उसके फायदे का रास्ता है और आज एक बार फिर कांग्रेस सत्ता की कुर्सी के लिए छटपटा रही है".