बीकानेर : वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ वस्तुएं घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं. इनसे घर के माहौल में तनाव में पैदा होता है और आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि घर में यदि ऐसी वस्तुएं हैं, तो उन्हें तत्काल घर से बाहर निकाल दें.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान : घर में टूटे हुए कांच, खराब क्रॉकरी और टूटे फूटे बर्तनों को न रखें. अगर आपके घर में ऐसी चीजें हैं तो उन्हें तुरंत बाहर कर दें. इससे घर में उदासी और निराशा का भाव उत्पन्न होता है. अगर घर में किसी भी प्रकार की दरार आती है या पेंट खराब होता है तो उसे शीघ्र ही सही करवाना चाहिए. अगर घर में कोई खिड़की या फिर दरवाजा टूटा है, तो उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - घर बनाते समय न करें ये भूल, वास्तु दोष से हो सकते हैं परेशान, बिना तोड़फोड़ करें ये उपाय
न रखें ऐसी तस्वीर : घर में जलपोतों, युद्ध, रोते हुए बच्चे और डूबते सूरज की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में रहने वाले लोगों के दिमाग में नकारात्मकता भरती है और लोग उदास रहते हैं. इसके अलावा यदि घर में झरने, फव्वारे, समुद्र, बारिश या एक्वैरियम की तस्वीरें लगी हों तो उन्हें तुरंत ही हटा दें.
पौधों के लिए बरते सावधानी : घर में गमलों में लगे हुए पौधों का ध्यान रखना चाहिए. अगर वो सूख गए हैं या मुरझा गए हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें. उनके स्थान पर गमले में नए पौधे लगाएं. सूखे पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में व्यवधान उत्पन्न करते हैं. साथ ही घर में काटों वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए. ऐसे पौधों के कारण घर के सदस्यों के बीच झगड़ा शुरू हो सकता है.
इसे भी पढ़ें - घर के इस दिशा में रखें वार्डरोब, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी!
इनका विशेष ध्यान रखें : घर में किसी भी प्रकार के मृत जानवरों खाल, दांत या सींग नहीं लगाना चाहिए. इन वस्तुओं को लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर के सदस्यों के ऊपर मृत्यु मंडराती रहती है.