लखनऊः भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया है. इसके तहत गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है. यह ट्रेन 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही संचालित की जाएगी.
इस संबंध में उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन, जो गोरखपुर से प्रयागराज तक चलती है, वह लखनऊ तक की संचालित की जाएगी. इसके अलावा 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 28, 30 व 31 जनवरी व दो और चार जनवरी को सूबेदारगंज तक ही जाएगी. वहीं, 12276 नई दिल्ली प्रयागराज 27, 29 31 जनवरी वह एक और तीन फरवरी को सूबेदारगंज से चलेगी.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौनी अमावस्या के स्थान को देखते हुए 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक करीब दो दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसी तरह बसंत पंचमी को देखते हुए 2 फरवरी से 4 फरवरी तक एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
यह ट्रेन रहेगी कैंसिल
- 25 जनवरी: 18309 संबलपुर जम्मू तवी.
- 26 जनवरी: 12311 हावड़ा कालका.
- 27 जनवरी: 12815 पुरी आनंद विहार, 12505 कामाख्या आनंद विहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली.
- 28 जनवरी: 18310 जम्मू तवी संबलपुर, 12312 कालका हावड़ा, 15658 कामाख्या नई दिल्ली, 12801 पुरी नई दिल्ली, 12448 आनंद विहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली.
- 29 जनवरी: 12816 आनंद विहार पुरी, 12506 आनंद विहार कामाख्या, 1549 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12397 गया नई दिल्ली, 12427 रीवा आनंद विहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 1241 आनंद विहार जोगबनी, 22466 आनंद विहार मधुपुर, 12368 नई दिल्ली भागलपुर.
- 30 जनवरी: 12398 नई दिल्ली गया, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 12487 जोगबनी आनंद विहार, 22465 मधुपुर आनंद विहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली.
बसंत पंचमी पर इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
- 2 फरवरी: 12312 कालका हावड़ा, 15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी नई दिल्ली, 12397 गया नई दिल्ली, 12367 भागलपुर नई दिल्ली.
- 3 फरवरी: 12397 गया नई दिल्ली, 12427 रीवा आनंद विहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 12506 आनंद विहार कामाख्या, 15439 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12398 नई दिल्ली गया, 12368 नई दिल्ली भागलपुर.
- 4 फरवरी: 15657 दिल्ली कामाख्या, 12802 नई दिल्ली पुरी, 12398 नई दिल्ली गया, 12368 नई दिल्ली भागलपुर.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें; वाराणसी में 4 फरवरी तक बदला 17 ट्रेनों का रूट, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की राह हुई आसान, आज से चल रहीं ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट