ETV Bharat / state

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट फाइनल! यूपी के इस शहर से मुंबई तक चलाने की तैयारी, मध्य प्रदेश में 5 स्टॉप - Vande Bharat Sleeper Route Final

वंदे भारत स्लीपर का इंतजार अब खत्म हो चुका है. रेलवे ने ट्रेन के रूट फाइनल कर लिए हैं, शुरू होने की तारीख का इंतजार है. मध्य प्रदेश में भी स्लीपर वंदे भारत के 5 स्टॉपेज फाइनल हो गए हैं इनमें से एक ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाई जाएगी.

bareilly Mumbai Vande Sleeper Train
फर्स्ट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट फाइनल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 12:09 PM IST

Vande Bharat Sleeper Madhya Pradesh Stopage: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तीन राज्यों के लिए भारतीय रेल विभाग ने बड़ी सौगात देते हुए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का मन बना चुका है और इस पर जल्द आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के 5 स्टॉपेज में से ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे एमपी के रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने वाली है.

बरेली से मुंबई तक दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत

देश की तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बाद रेल विभाग ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया था. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के कई रूट फाइनल करने में जुटा है और इसमें मध्य प्रदेश के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें ग्वालियर का भी नाम सबसे पहले आ रहा है.

एमपी के इन 5 स्टेशन पर होगा हॉल्ट

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद बरेली से मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूट में मध्य प्रदेश के भी 5 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा होते हुए जलगांव, मनमाड से मुंबई तक सफर तय कर सकती है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट हुआ तय? किस शहर से कहां तक का कितना होगा किराया जानें

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी

अब तक बरेली मुंबई के बीच सिर्फ एक वीकली ट्रेन का संचालन हो रहा है. बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए साप्ताहिक ट्रेन दादर बरेली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. ऐसे में जल्द स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. यह ट्रेन प्रतिदिन रहेगी और लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ऐसे में इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से सफर कम समय में पूरा होगा. इस ट्रेन के एमप में 5 हॉल्ट होने से यहां के यात्री भी वंदे भारत स्लीपर से मुंबई तक का सफर पूरा कर सकेंगे. इस बारे में ग्वालियर, झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि, "वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेलवे तेज़ी से काम कर रहा है, हमारे कुछ रैक बेंगलुरु में तैयार हो चुके हैं और जल्द ही रूट को लेकर रेलवे बोर्ड अंतिम फैसला जारी करेगा. जल्द ही आपको इस संबंध में अभी अपडेट मिल जाएंगे."

Vande Bharat Sleeper Madhya Pradesh Stopage: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तीन राज्यों के लिए भारतीय रेल विभाग ने बड़ी सौगात देते हुए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का मन बना चुका है और इस पर जल्द आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के 5 स्टॉपेज में से ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे एमपी के रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने वाली है.

बरेली से मुंबई तक दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत

देश की तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बाद रेल विभाग ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया था. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के कई रूट फाइनल करने में जुटा है और इसमें मध्य प्रदेश के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें ग्वालियर का भी नाम सबसे पहले आ रहा है.

एमपी के इन 5 स्टेशन पर होगा हॉल्ट

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद बरेली से मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूट में मध्य प्रदेश के भी 5 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा होते हुए जलगांव, मनमाड से मुंबई तक सफर तय कर सकती है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट हुआ तय? किस शहर से कहां तक का कितना होगा किराया जानें

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी

अब तक बरेली मुंबई के बीच सिर्फ एक वीकली ट्रेन का संचालन हो रहा है. बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए साप्ताहिक ट्रेन दादर बरेली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. ऐसे में जल्द स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. यह ट्रेन प्रतिदिन रहेगी और लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ऐसे में इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से सफर कम समय में पूरा होगा. इस ट्रेन के एमप में 5 हॉल्ट होने से यहां के यात्री भी वंदे भारत स्लीपर से मुंबई तक का सफर पूरा कर सकेंगे. इस बारे में ग्वालियर, झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि, "वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेलवे तेज़ी से काम कर रहा है, हमारे कुछ रैक बेंगलुरु में तैयार हो चुके हैं और जल्द ही रूट को लेकर रेलवे बोर्ड अंतिम फैसला जारी करेगा. जल्द ही आपको इस संबंध में अभी अपडेट मिल जाएंगे."

Last Updated : Aug 13, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.