ETV Bharat / state

7 रूटों पर चलेगी चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस, मध्य प्रदेश में भी होगा इनॉग्रल रन, जानें डिटेल रूट - Vande Bharat Express

देश को बहुत जल्द 12 नई वंदे भारत का तोहफा मिलने वाला है. 7 नई जगहों पर चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहुंचा दिया गया है. जबकि बची हुई 5 वंदे भारत के रैक को जल्द पहुंचा दिया जाएगा. जानिए नई वंदे भारत की खासियत और रूट क्या है.

Vande Bharat Express
7 रूटों पर चलेगी चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 10:45 PM IST

भोपाल। देश को 12 नई वंदे भारत मिलने की चर्चा है. 7 नई जगहों पर वंदे भारत का रैक पहुंच चुका है. साथ ही बचे हुए 5 वंदे भारत के रैक भी जल्द भेजे जाएंगे. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द देश को 12 नई वंदे भारत की सौगात मिल जाएगी. यह वंदे भारत भगवा सफेद और नीली और सफेद रंग की होगी, जिसमें 8 या उससे ज्यादा 16 कोच होंगे. पहले से चल रहीं वंदे भारत की अपेक्षा ये वंदे भारत और भी सुविधाजनक होगी, जो यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के साथ आरामदायक भी बनाएगी.

जयपुर-इंदौर वंदे भारत का रैक पहुंचा जयपुर

जो 7 रैक नई जगहों पर भेजे गए हैं, उसमें से एक मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है. जो जयपुर इंदौर रूट पर चलेगी. आपको बता दें कि जयपुर से इंदौर की दूरी 625 किलोमीटर की है. जो वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगा. यह वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जबकि एक दिन मेंटेनेंस किया जाएगा. वहीं एमपी को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत जो जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली है, उसे अभी होल्ड पर रखा गया है.

7 जगहों पर पहुंचा नई वंदे भारत का रैक

बता दें नई वंदे भारत एक्सप्रेस के जो रैक 7 नई जगहों पर पहुंचाए गए हैं, उसमें सबसे पहली पुणे के दौंड में भेजी गई है. जिसमें 8 कोच है. दूसरा रैक गुजरात के अहमदाबाद पहुंचाया गया है, इसमें भी 8 कोच है. तीसरा रैक तमिलनाडु के मदुरै में पहुंचाया गया है. इसमें भी 8 कोच रखे गए हैं. यह मदुरै से बेंगलोर रूट पर चलेगा. चौथा रैक कोल्लम में भेजा गया है. यह एनाकुलरम से बैंगलोर रूट पर चलेगी.

जल्द चलेगी 20-24 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत का पांचवा रैक जयपुर पहुंचा दिया गया है. यह वंदे भारत जयपुर से इंदौर चलेगी. छठवा रैक मुंबई में पहुंचा है और सांतवा रैक चक्रधरपुर पहुंचा है. बचे हुए 5 वंदे भारत में 16 कोच है. बताया जा रहा है कि बचे हुए 5 वंदे भारत के रैक भी जल्द नई जगहों पर पहुंच जाएंगे. आईसीएफ चेन्नई ने 70 वंदे भारत के रेक का निर्माण किया है. अभी तो वंदे भारत में 8 या 16 कोच होते हैं, लेकिन बहुत जल्द 20 और 24 कोच वाली वंदे भारत भी पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है. नई वंदे भारत की सुविधाओं में और इजाफा किया गया है. नई ट्रेन में कोच के बाहर रियर-व्यू कैमरे सहित चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी लगाए जाएंगे. वेंटिलेशन, एसी, ट्रेन में यूवी रोशनी वाली लाइटें लगाई जाएगी. डायनामिक चेयर होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय होगी. बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं. वंदे भारत की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होगी.

यहां पढ़ें...

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

बात अगर किराए की करें तो अभी चल रही वंदे भारत ट्रेन की चेयरकार का किराया 1410 रुपए है. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2595 रुपए है. वहीं नई वंदे भारत का किराया पहले से चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बढ़ाकर लिया जा सकता है, क्योंकि इसमें सुविधाओं और फीचर में बढ़ोत्तर की गई है. पहले वाली वंदे भारत की अपेक्षा और सुविधाएं दी गई हैं. इसके साथ ही रूट के हिसाब से भी किराया बढ़ाया जाएगा.

भोपाल। देश को 12 नई वंदे भारत मिलने की चर्चा है. 7 नई जगहों पर वंदे भारत का रैक पहुंच चुका है. साथ ही बचे हुए 5 वंदे भारत के रैक भी जल्द भेजे जाएंगे. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द देश को 12 नई वंदे भारत की सौगात मिल जाएगी. यह वंदे भारत भगवा सफेद और नीली और सफेद रंग की होगी, जिसमें 8 या उससे ज्यादा 16 कोच होंगे. पहले से चल रहीं वंदे भारत की अपेक्षा ये वंदे भारत और भी सुविधाजनक होगी, जो यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के साथ आरामदायक भी बनाएगी.

जयपुर-इंदौर वंदे भारत का रैक पहुंचा जयपुर

जो 7 रैक नई जगहों पर भेजे गए हैं, उसमें से एक मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है. जो जयपुर इंदौर रूट पर चलेगी. आपको बता दें कि जयपुर से इंदौर की दूरी 625 किलोमीटर की है. जो वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगा. यह वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जबकि एक दिन मेंटेनेंस किया जाएगा. वहीं एमपी को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत जो जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली है, उसे अभी होल्ड पर रखा गया है.

7 जगहों पर पहुंचा नई वंदे भारत का रैक

बता दें नई वंदे भारत एक्सप्रेस के जो रैक 7 नई जगहों पर पहुंचाए गए हैं, उसमें सबसे पहली पुणे के दौंड में भेजी गई है. जिसमें 8 कोच है. दूसरा रैक गुजरात के अहमदाबाद पहुंचाया गया है, इसमें भी 8 कोच है. तीसरा रैक तमिलनाडु के मदुरै में पहुंचाया गया है. इसमें भी 8 कोच रखे गए हैं. यह मदुरै से बेंगलोर रूट पर चलेगा. चौथा रैक कोल्लम में भेजा गया है. यह एनाकुलरम से बैंगलोर रूट पर चलेगी.

जल्द चलेगी 20-24 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत का पांचवा रैक जयपुर पहुंचा दिया गया है. यह वंदे भारत जयपुर से इंदौर चलेगी. छठवा रैक मुंबई में पहुंचा है और सांतवा रैक चक्रधरपुर पहुंचा है. बचे हुए 5 वंदे भारत में 16 कोच है. बताया जा रहा है कि बचे हुए 5 वंदे भारत के रैक भी जल्द नई जगहों पर पहुंच जाएंगे. आईसीएफ चेन्नई ने 70 वंदे भारत के रेक का निर्माण किया है. अभी तो वंदे भारत में 8 या 16 कोच होते हैं, लेकिन बहुत जल्द 20 और 24 कोच वाली वंदे भारत भी पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है. नई वंदे भारत की सुविधाओं में और इजाफा किया गया है. नई ट्रेन में कोच के बाहर रियर-व्यू कैमरे सहित चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी लगाए जाएंगे. वेंटिलेशन, एसी, ट्रेन में यूवी रोशनी वाली लाइटें लगाई जाएगी. डायनामिक चेयर होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय होगी. बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं. वंदे भारत की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होगी.

यहां पढ़ें...

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

बात अगर किराए की करें तो अभी चल रही वंदे भारत ट्रेन की चेयरकार का किराया 1410 रुपए है. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2595 रुपए है. वहीं नई वंदे भारत का किराया पहले से चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बढ़ाकर लिया जा सकता है, क्योंकि इसमें सुविधाओं और फीचर में बढ़ोत्तर की गई है. पहले वाली वंदे भारत की अपेक्षा और सुविधाएं दी गई हैं. इसके साथ ही रूट के हिसाब से भी किराया बढ़ाया जाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.