ETV Bharat / state

पटना के इस रेस्टोरेंट और होटल में स्पेशल बनाइए अपना वैलेंटाइन डे, जानिए क्या है खास तैयारी

Valentine Day 2024: कल बुधवार को वैलेंटाइन डे है. इस खास डे का प्रेमियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने साथी के साथ समय बिताते हैं पार्कों में जाते हैं और होटल में जाकर रोमांटिक डिनर करते हैं. ऐसे में आप अपने इस खास मौके को इस रेस्टोरेंट और होटल में जाकर बेहद खास बना सकते हैं. जानिए यहां क्या क्या सुविधाएं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 9:02 PM IST

पटना: वेलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी जोड़े और युवाओं में काफी उत्साह रहता है. 14 फरवरी यानी कल वेलेंटाइन डे है. इस प्रेम के त्योहार को खास बनाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में खास तैयारियां चल रही हैं. पटना के कई रेस्टोरेंट और होटल एक कपल्स पर एक पार्टनर फ्री का ऑफर वैलेंटाइन डे पर खास कपल के लिए विशेष डिस्काउंट की व्यवस्था कर रहे हैं. हम आपको राजधानी के कुछ ऐसे ही रोमांटिक रेस्टोरेंट और कैसे के बारे में बताएंगे जहां वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ आप वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं.

पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल: राजधानी का पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल वैलेंटाइन डे को लेकर के खास इंतजाम किया है. यह होटल ठहरने से लेकर भोजन लोगों को खींचता है. भले ही इस होटल में ठहरना खाना लोगों के लिए महंगा होगा. इस होटल में लजीज व्यंजन के साथ म्यूजिक मिलेगा जो अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकेंगे. अपने जरूरत के अनुसार यहां पर स्नेक्स, बर्गर, पिज्जा खाकर दिल को खुश कर सकते हैं.

कुछ इस तरह दिखेगा होटलों की सजावट
कुछ इस तरह दिखेगा होटलों की सजावट

यो चाइना रेस्टोरेंट: डाक बंगला चौराहा स्थित यो चाइना रेस्टोरेंट भी पटना वासियों के प्रेमी जोड़े और कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे पर खास इंतजाम किया है. अलग-अलग काउंटर पर गुलाब और बुके और लाइटों से सजाया गया है. यहा खास बात है कि भोजन के साथ एक कैंडल लाइट सेटिंग अपने ग्राहकों को परोसा जाएगा. यह रेस्टोरेंट रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है जहां पर प्रेमी जोड़े अपने साथी को गुलाब का फूल भेंट कर सकेंगे और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो ले सकेंगे सेलिब्रेट करेंगे.

एवीआर होटल: राजधानी पटना का एवीआर होटल वैलेंटाइंस डे को लेकर आकर्षक ऑफर निकाला है. इस ऑफर के जरिए एक कपल्स अपने एक पार्टनर को फ्री में वैलेंटाइन सेलिब्रेट करा सकते हैं. इस होटल में अलग काउंटर कपल्स के लिए बनाया गया है. प्रेमी जोड़ों के लिए अलग वैलेंटाइन रूम बनाया गया है. जहां पर अपने पार्टनर के साथ एकांत जगह पर सेलिब्रेट करेंगे. शाकाहारी भोजन के साथ-साथ मांसाहारी भोजन की व्यवस्था दी जा रही है. जिसमें कॉन्टिनेंटल फूड,भारत के कई राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन प्रेमी जोड़ों के लिए दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Valentine's Day 2023: पंडित के साथ घूम रहे बजरंग दल और VHP कार्यकर्ता, पार्कों के आगे जलाया वैलेंटाइन कार्ड्स

पटना: वेलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी जोड़े और युवाओं में काफी उत्साह रहता है. 14 फरवरी यानी कल वेलेंटाइन डे है. इस प्रेम के त्योहार को खास बनाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में खास तैयारियां चल रही हैं. पटना के कई रेस्टोरेंट और होटल एक कपल्स पर एक पार्टनर फ्री का ऑफर वैलेंटाइन डे पर खास कपल के लिए विशेष डिस्काउंट की व्यवस्था कर रहे हैं. हम आपको राजधानी के कुछ ऐसे ही रोमांटिक रेस्टोरेंट और कैसे के बारे में बताएंगे जहां वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ आप वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं.

पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल: राजधानी का पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल वैलेंटाइन डे को लेकर के खास इंतजाम किया है. यह होटल ठहरने से लेकर भोजन लोगों को खींचता है. भले ही इस होटल में ठहरना खाना लोगों के लिए महंगा होगा. इस होटल में लजीज व्यंजन के साथ म्यूजिक मिलेगा जो अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकेंगे. अपने जरूरत के अनुसार यहां पर स्नेक्स, बर्गर, पिज्जा खाकर दिल को खुश कर सकते हैं.

कुछ इस तरह दिखेगा होटलों की सजावट
कुछ इस तरह दिखेगा होटलों की सजावट

यो चाइना रेस्टोरेंट: डाक बंगला चौराहा स्थित यो चाइना रेस्टोरेंट भी पटना वासियों के प्रेमी जोड़े और कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे पर खास इंतजाम किया है. अलग-अलग काउंटर पर गुलाब और बुके और लाइटों से सजाया गया है. यहा खास बात है कि भोजन के साथ एक कैंडल लाइट सेटिंग अपने ग्राहकों को परोसा जाएगा. यह रेस्टोरेंट रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है जहां पर प्रेमी जोड़े अपने साथी को गुलाब का फूल भेंट कर सकेंगे और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो ले सकेंगे सेलिब्रेट करेंगे.

एवीआर होटल: राजधानी पटना का एवीआर होटल वैलेंटाइंस डे को लेकर आकर्षक ऑफर निकाला है. इस ऑफर के जरिए एक कपल्स अपने एक पार्टनर को फ्री में वैलेंटाइन सेलिब्रेट करा सकते हैं. इस होटल में अलग काउंटर कपल्स के लिए बनाया गया है. प्रेमी जोड़ों के लिए अलग वैलेंटाइन रूम बनाया गया है. जहां पर अपने पार्टनर के साथ एकांत जगह पर सेलिब्रेट करेंगे. शाकाहारी भोजन के साथ-साथ मांसाहारी भोजन की व्यवस्था दी जा रही है. जिसमें कॉन्टिनेंटल फूड,भारत के कई राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन प्रेमी जोड़ों के लिए दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Valentine's Day 2023: पंडित के साथ घूम रहे बजरंग दल और VHP कार्यकर्ता, पार्कों के आगे जलाया वैलेंटाइन कार्ड्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.