ETV Bharat / state

अपनों पर गरम, गैरों पर नरम...आखिर सीतामढ़ी के JDU सांसद ने नीतीश की जगह लालू की तारीफों के पुल क्यों बांधे ? - DEVESH CHANDRA THAKUR

JDU MP DEVESH CHANDRA THAKUR: मुसलमानों और यादवों के वोट नहीं मिलने को लेकर अपने बयान से सुर्खियों में रहे सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है. देवेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने दम पर जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद की जमकर तारीफ भी की, ऐसे में सवाल है कि देवेश चंद्र ठाकुर के मन में क्या है ?

क्या नीतीश से नाराज हैं देवेश चंद्र ठाकुर ?
क्या नीतीश से नाराज हैं देवेश चंद्र ठाकुर ? (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 7:36 PM IST

लालू की तारीफ क्यों कर रहे हैं देवेश चंद्र ? (ETV BHARAT)

वैशालीः सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के एक बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के चुनाव प्रचार के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. वो तो बड़ी संख्या में लोगों से व्यक्तिगत संबंध होने के कारण चुनाव जीत गया. इतना ही नहीं उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफों के पुल भी बांधे.

'लोकसभा चुनाव में हर दल ने टांग खींची': देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी के चुनाव में हर दल के लोगों ने टांग खींचने का काम किया और अगर मेरी जीत संभव हो पाई तो वो मेरे हजारों लोगों से व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से जो मैंने 20 से 25 सालों के सियासी सफर में बनाए हैं.

"आरजेडी मेरे सामने था, जेडीयू मेरे साथ था कि मेरे पीछे था ख्याल नहीं आ रहा है. बीजेपी मेरे साथ थी कि मेरे पीछे थी ख्याल नहीं आ रहा है. हकीकत यही है, इशारों को समझिए ! लेकिन यह जो व्यक्तिगत रिलेशन हमने सबसे रखा वही काम आया. यह मेरा स्वभाव है. यह चुनाव के चलते, वोट के चलते नहीं, यह शुरू से है. आपके यहां कोई कुछ आता है कुछ नहीं लगता है थोड़ा सा समय दे दीजिए जो आदमी कष्ट से आता है वह जिंदगी भर उस बात को याद रखता है."-देवेश चंद्र ठाकुर, जेडीयू सांसद

लालू की तारीफ में कढ़े कसीदेः देवेश चंद्र ठाकुर ने जहां अपनी ही पार्टी जेडीयू और सहयोगी बीजेपी की निष्ठा को लेकर सवाल खड़े किए तो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ में कसीदे भी कढ़े. उन्होंने 2002 की एक बात के जरिये लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो 2002 में लालू प्रसाद के पास गये और उनसे कहा कि हम चुनाव लड़ना चाहते हैं सर ! तब लालूजी ने पूछा कि अभी कहां चुनाव है तो मैंने बताया कि स्नातक वाला है. ऐसे में लालूजी से मैंने प्रशासनिक हस्तक्षेप न करने का अनुरोध किया तो लालूजी ने उसे न सिर्फ माना बल्कि अपना वादा निभाया भी.

"लालूजी से मैंने कहा कि आप दूसरे तरीके से प्रशासन को भी तो प्रभावित कर सकते हैं और करते रहते हैं. इसमें मत कीजिएगा इतनी ही विनती करने आए हैं तो बोले कि जा हम किसी को कुछ नहीं कहेंगे और सही बात है कि उन्होंने अपनी जुबान कायम रखी और उन्होंने प्रशासन के किसी को कुछ भी नहीं कहा. मेरे सामने उनके सहयोगी दल का प्रत्याशी था, वो कह सकते थे कि यहां पर वोट मत देने देना पहले होता था ऐसा. लेकिन जिस दिन काउंटिंग था उस दिन उनके सहयोगी थे दिल्ली में उन्होंने कहा कि आप जीत गए लालू चिंतित थे कि देख हो देवेश जीते कि नहीं ?" -देवेश चंद्र ठाकुर, जेडीयू सांसद

मनीष शुक्ला की चर्चा थी, टिकट पा गये अभिषेकः दरअसल तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद ठाकुर के बेहद करीबी मनीष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया जाना था लेकिन ऐन वक्त पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिषेक झा को उम्मीदवार बना दिया. पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक देवेश चंद्र ठाकुर और मनीष शुक्ला भले ही अभिषेक झा को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर का ये बयान काफी कुछ कह रहा है.

सीतामढ़ी से सांसद हैं देवेश चंद्र ठाकुरः 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा था. देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी के अर्जुन राय को हराकर जीत हासिल की थी. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित NDA के कई दिग्गजों ने भी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा की थी और उन्हें जिताने की अपील की थी.

नीतीश के खासमखास माने जाते हैं देवेश चंद्र ठाकुरः जेडीयू में देवेश चंद्र ठाकुर को सीएम नीतीश का काफी करीबी माना जाता है. बिहार की सियासत में ये समय-समय पर दिखता भी है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही नीतीश कुमार ने अपने विनिंग एमपी की जगह देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया वहीं इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर को विधानपरिषद् का सभापति भी बनाया था.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव के नौ बच्चे होने पर नीतीश ने फिर कसा तंज, सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - lok sabha election 2024

आज बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अशोक यादव और देवेश चंद्र ठाकुर के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah Rally

‘चाय-नाश्ता कराएंगे लेकिन मुसलमान और यादवों का काम नहीं करेंगे', ये क्या बोल गए नीतीश के MP देवेश चंद्र ठाकुर - JDU MP Devesh Chandra Thakur

लालू की तारीफ क्यों कर रहे हैं देवेश चंद्र ? (ETV BHARAT)

वैशालीः सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के एक बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के चुनाव प्रचार के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. वो तो बड़ी संख्या में लोगों से व्यक्तिगत संबंध होने के कारण चुनाव जीत गया. इतना ही नहीं उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफों के पुल भी बांधे.

'लोकसभा चुनाव में हर दल ने टांग खींची': देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी के चुनाव में हर दल के लोगों ने टांग खींचने का काम किया और अगर मेरी जीत संभव हो पाई तो वो मेरे हजारों लोगों से व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से जो मैंने 20 से 25 सालों के सियासी सफर में बनाए हैं.

"आरजेडी मेरे सामने था, जेडीयू मेरे साथ था कि मेरे पीछे था ख्याल नहीं आ रहा है. बीजेपी मेरे साथ थी कि मेरे पीछे थी ख्याल नहीं आ रहा है. हकीकत यही है, इशारों को समझिए ! लेकिन यह जो व्यक्तिगत रिलेशन हमने सबसे रखा वही काम आया. यह मेरा स्वभाव है. यह चुनाव के चलते, वोट के चलते नहीं, यह शुरू से है. आपके यहां कोई कुछ आता है कुछ नहीं लगता है थोड़ा सा समय दे दीजिए जो आदमी कष्ट से आता है वह जिंदगी भर उस बात को याद रखता है."-देवेश चंद्र ठाकुर, जेडीयू सांसद

लालू की तारीफ में कढ़े कसीदेः देवेश चंद्र ठाकुर ने जहां अपनी ही पार्टी जेडीयू और सहयोगी बीजेपी की निष्ठा को लेकर सवाल खड़े किए तो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ में कसीदे भी कढ़े. उन्होंने 2002 की एक बात के जरिये लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो 2002 में लालू प्रसाद के पास गये और उनसे कहा कि हम चुनाव लड़ना चाहते हैं सर ! तब लालूजी ने पूछा कि अभी कहां चुनाव है तो मैंने बताया कि स्नातक वाला है. ऐसे में लालूजी से मैंने प्रशासनिक हस्तक्षेप न करने का अनुरोध किया तो लालूजी ने उसे न सिर्फ माना बल्कि अपना वादा निभाया भी.

"लालूजी से मैंने कहा कि आप दूसरे तरीके से प्रशासन को भी तो प्रभावित कर सकते हैं और करते रहते हैं. इसमें मत कीजिएगा इतनी ही विनती करने आए हैं तो बोले कि जा हम किसी को कुछ नहीं कहेंगे और सही बात है कि उन्होंने अपनी जुबान कायम रखी और उन्होंने प्रशासन के किसी को कुछ भी नहीं कहा. मेरे सामने उनके सहयोगी दल का प्रत्याशी था, वो कह सकते थे कि यहां पर वोट मत देने देना पहले होता था ऐसा. लेकिन जिस दिन काउंटिंग था उस दिन उनके सहयोगी थे दिल्ली में उन्होंने कहा कि आप जीत गए लालू चिंतित थे कि देख हो देवेश जीते कि नहीं ?" -देवेश चंद्र ठाकुर, जेडीयू सांसद

मनीष शुक्ला की चर्चा थी, टिकट पा गये अभिषेकः दरअसल तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद ठाकुर के बेहद करीबी मनीष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया जाना था लेकिन ऐन वक्त पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिषेक झा को उम्मीदवार बना दिया. पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक देवेश चंद्र ठाकुर और मनीष शुक्ला भले ही अभिषेक झा को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर का ये बयान काफी कुछ कह रहा है.

सीतामढ़ी से सांसद हैं देवेश चंद्र ठाकुरः 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा था. देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी के अर्जुन राय को हराकर जीत हासिल की थी. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित NDA के कई दिग्गजों ने भी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा की थी और उन्हें जिताने की अपील की थी.

नीतीश के खासमखास माने जाते हैं देवेश चंद्र ठाकुरः जेडीयू में देवेश चंद्र ठाकुर को सीएम नीतीश का काफी करीबी माना जाता है. बिहार की सियासत में ये समय-समय पर दिखता भी है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही नीतीश कुमार ने अपने विनिंग एमपी की जगह देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया वहीं इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर को विधानपरिषद् का सभापति भी बनाया था.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव के नौ बच्चे होने पर नीतीश ने फिर कसा तंज, सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - lok sabha election 2024

आज बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अशोक यादव और देवेश चंद्र ठाकुर के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah Rally

‘चाय-नाश्ता कराएंगे लेकिन मुसलमान और यादवों का काम नहीं करेंगे', ये क्या बोल गए नीतीश के MP देवेश चंद्र ठाकुर - JDU MP Devesh Chandra Thakur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.