ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: सीईओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, अफसरों को भी दिए ये निर्देश - Lok Sabha elections 2024

EC Held Meeting Political Parties लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए आदर्श आचार संहिता को पारदर्शी तरह से लागू करवाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. उधर अफसरों से इसके अनुपालन को लेकर भी समीक्षा बैठक की.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 10:22 PM IST

सीईओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

देहरादूनः लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई. बैठक में हुई बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की.

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और ऐसे में राजनीतिक दलों के द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को लेकर भी निर्वाचन आयोग मॉनिटरिंग कर रहा है. रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही सभी चुनावी रैलियां और नामांकन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किए जाने के लिए भी राजनीतिक प्रतिनिधियों से बातचीत की. वहीं राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा भी चुनाव के दौरान आयोग से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कदम उठाए जाने के सुझाव दिए गए. इसके अलावा तमाम अनुमतियों को समय से दिए जाने के साथ सभी दलों के साथ समान व्यवहार की बात रखी गई.

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा तमाम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. दरअसल, राज्य में मार्च महीने में ही करीब 7 करोड़ से ज्यादा की धनराशि और अवैध शराब सीज की जा चुकी है. उधर अधिकारियों को दुर्गम स्थलों पर ड्रोन कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन आयोग की तरफ से सकुशल मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए कहा गया है. विभिन्न चेक पोस्ट पर भी निगरानी बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, बढ़ाई गई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी, कुमाऊं पहुंची 10 पैरामिलिट्री फोर्स

सीईओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

देहरादूनः लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई. बैठक में हुई बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की.

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और ऐसे में राजनीतिक दलों के द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को लेकर भी निर्वाचन आयोग मॉनिटरिंग कर रहा है. रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही सभी चुनावी रैलियां और नामांकन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किए जाने के लिए भी राजनीतिक प्रतिनिधियों से बातचीत की. वहीं राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा भी चुनाव के दौरान आयोग से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कदम उठाए जाने के सुझाव दिए गए. इसके अलावा तमाम अनुमतियों को समय से दिए जाने के साथ सभी दलों के साथ समान व्यवहार की बात रखी गई.

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा तमाम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. दरअसल, राज्य में मार्च महीने में ही करीब 7 करोड़ से ज्यादा की धनराशि और अवैध शराब सीज की जा चुकी है. उधर अधिकारियों को दुर्गम स्थलों पर ड्रोन कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन आयोग की तरफ से सकुशल मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए कहा गया है. विभिन्न चेक पोस्ट पर भी निगरानी बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, बढ़ाई गई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी, कुमाऊं पहुंची 10 पैरामिलिट्री फोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.