चमोली: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 की काउंटिंग ने चमोली जिले में सर्दी में गर्मी ला दी है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. गैरसैंण नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहन भंडारी आगे चल रहे थे. अभी तक जो चुनाव परिणाम आए हैं, उनके अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है.
थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस जीती: निकाय चुनाव थराली में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को 544 वोट से हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत को 1421 मतों में से कुल 905 मत प्राप्त हुए. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को कुल 361 मत प्राप्त हुए.
नगर पंचायत थराली के वार्ड 4 थराली वार्ड से भाजपा के सभासद प्रत्याशी मोहन पंत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी हरीश पंत से 122 वोटों से जीते वार्ड 4 में भाजपा प्रत्याशी को 257, निर्दलीय प्रत्याशी हरीश पंत को 135, निर्दलीय प्रेम वल्लभ को 54 और निर्दलीय गिरीश चंदोला को 86 वोट मिले. नोटा को 1 वोट पड़ा जबकि 17 वोट रद्द हुए.
चमोली निकाय चुनाव परिणाम:
- गैरसैंण नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी ने मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की
- थराली नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की
- गोपेश्वर नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटों से जीते
- पीपलकोटी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने 194 वोटों से जीत दर्ज की
- कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की
चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी सिंह रौतेला बीजेपी उम्मीदवार डॉ सौरभ वैष्णव से आगे चल रहे हैं. नगर पंचायत नंदानगर में बीजेपी प्रत्याशी संध्या कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी से आगे चल रही हैं. नगर पालिका कर्णप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी रामदयाल आगे चल रहे हैं. बीजेपी के गणेश चंद्र शाह पिछड़ रहे हैं. नगर पचायत पीपलकोटी में कांग्रेस की जयंती राणा आगे चल रही हैं. बीजेपी की शशि देवली पीछे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल निकाय चुनाव परिणाम: श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी आगे, थलीसैंण और दुगड्डा का आया रिजल्ट